Tejasswi Prakash नहीं इस शख्स को Karan Kundrra शादी के लिए करेंगे प्रपोज, Bigg Boss 15 विनर ने खुद किया खुलासा
Tejasswi Prakash-Karan Kundrra: तेजस्वी प्रकाश ने हाल ही में इंस्टाग्राम लाइव सेशन किया था. जहां उन्होंने खुलासा किया कि करण कुंद्रा (Karan Kundrra) ने उन्हें अभी तक शादी के लिए प्रपोज नहीं किया है.
Tejasswi Prakash Insta Live: तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करण कुंद्रा (Karan Kundra) की लव स्टोरी बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में शुरू हुई थी. दोनों शो में ही एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे. शो में ही करण ने कहा था कि वह शादी करेंगे. करण के साथ उनके पेरेंट्स को भी तेजस्वी काफी पसंद आईं थीं. अब बिग बॉस 15 खत्म हो गया है और तेजस्वी ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. शो से बाहर आने के बाद तेजस्वी अपने बॉयफ्रेंड करण के साथ समय बिता रही हैं. तेजस्वी ने हाल ही में अपने फैंस से बात करने के लिए इंस्टाग्राम लाइव सेशन किया. जिसमें उन्होंने बताया कि करण ने अभी तक शादी के लिए उनसे पूछा नहीं है.
लाइव सेशन में एक फैन ने तेजस्वी से पूछा कि करण जीजू को कब एड करोगे. इस पर तेजस्वी ने कहा- करण? मैं करण को कैसे एड कर सकती हूं. जैसा कि मैंने बताया कि वो यहां नहीं है. वह उमर के साथ है और करण जीजू? मैं आपको बता दूं उसे इसके लिए पूछना पड़ेगा, शादी के लिए उनसे अभी तक पूछा नहीं है. दूसरा करण को उमर (Umar Riaz) से समय निकालना होगा. वो सबसे मिल रहा है. मुझसे भी मिल रहा है लेकिन मुझे ज्यादा चाहिए. मैं हमेशा उनसे रोज मिलना चाहती हूं. साथ ही तेजस्वी ने फैंस को प्रॉमिस किया कि वह जल्द ही करण के साथ लाइव सेशन करेंगी.
View this post on Instagram
उमर को शादी के लिए करेंगे प्रपोज
तेजस्वी ने कहा कि बहुत सारी शादियां हो रही हैं. मैं बहुत शॉक्ड हूं. श्रद्धा आर्या और मौनी रॉय की शादी हो गई है. करिश्मा तन्ना शादी कर रही हैं. मैं इन सभी लड़कियों के लिए बहुत खुश हूं. मेरे वेडिंग प्लान पर आएं तो आपके करण कुंद्रा ने अभी तक मुझे शादी के लिए नहीं पूछा है और मुझे लगता है उमर से मिलने के बाद वो उसे ही शादी के लिए प्रपोज करेगा.
करण कुंद्रा और उमर शो के बाद एक-दूसरे से गुरुवार को मिले थे. करण ने उमर से मिलने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था.
फिल्म में Samantha के किसिंग सीन को लेकर ऐसा होता था एक्स हस्बेंड Naga Chaitanya का रिएक्शन