आमतौर फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की  गलियों में ये बात मशहूर है कि हीरोइनों को हीरो से कम पैसे मिलते हैं. लेकिन हाल ही में बिग बॉस 15 विनर तेजस्वी प्रकाश ने खुलासा किया है कि  उन्होंने जिस भी सीरियल में अब तक काम किया है उसमें उन्हें हीरो से ज्यादा पैसे मिले हैं. ईटाइम्स से बात करते हुए तेजस्वी ने बताया, 'अगर आप मेरे पर्सनल एक्सपीरियंस के बारे में बात करें तो अब तक मैंने जो भी काम किया है, जो भी डेली सोप किए हैं उनमें मुझे लीड एक्टर से ज्यादा पैसे दिए गए हैं'.


'मुझे लगता है ये उस हिसाब से तय होता है कि आप अपने काम में कितने अच्छे हैं. अगर आप अच्छा काम कर रहे हैं तो वो आपको पैसे देंगे. मैंने 8 या 9 शो में काम किया है और सिर्फ दो शोज़ को छोड़कर मुझे अब तक हीरो से ज्यादा पैसे दिए गए हैं, क्योंकि वो लोग मुझसे काम करवाना चाहते थे. मुझे नहीं लगता कि आप सिस्टम को सिर्फ ये कहते हुए दोष दे सकते हैं कि लड़कों को केवल इसलिए ज्यादा पे किया जा रहा है क्योंकि वो एक लड़का है, नहीं.'






बॉडी शेमिंग पर खुलकर की बात
बिग बॉस 15 विनर और 'नागिन' फेम एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने खुलासा किया है अंडर वेट होने की वजह से उन्होंने बॉडी शेमिंग का सामना किया है. एक्ट्रेस का कहना है कि केवल ओवर वेट लोगों की ही बॉडी शेमिंग नहीं की जाती, बल्कि अंडरवेट लोगों को भी बॉडी शेमिंग से गुज़रना पड़ता है और तेजस्वी इस चीज़ से गुज़र चुकी हैं. ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में तेजस्वी ने बताया, 'बॉडी शेमिंग केवल ज्यादा वजन वाले लोगों के साथ ही नहीं होती है, बल्कि ये पतले लोगों के साथ भी होती है. मुझे भी नेगेटिव  कमेंट्स झेलने पड़े, क्योंकि मेरा वजन कम था. जीवन में जब आप अभिनेता बन जाते हैं और आपके पास पैसा होता है, तो आप अपने शरीर पर काम करने के लिए ललचाते हैं, कई बार आपको सुझाव मिलते हैं कि आप अपने शरीर के साथ ये करें और ये ना करें.'

डिज्नी हॉटस्टार पर ये फिल्में देखने को मिलेंगी बिलकुल मुफ्त, इन शॉर्ट फिल्मों में होगा लंबी सीरीज जैसा मसाला