लॉकडाउन के दौरान लाखों प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने और कई बेरोजगार लोगों को काम दिलवाने के कारण बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद पिछले कई महीनों से चर्चा में हैं. इतनी दरियादिली दिखाकर सोनू ने अपने फैन्स के दिल वो जगह बना ली है जिसकी अन्य कोई स्टार केवल कल्पना ही कर सकता है.
यही वजह है कि अब सोनू को लोग पूजने भी लगे हैं. हाल ही में तेलंगाना में लोगों ने सोनू का मंदिर बनवा दिया है.यह मंदिर तेलंगाना के सिद्दिपेट जिले के डुब्बा टांडा गांव में गांववालों ने बनवाया है ताकि लोग सोनू द्वारा दिखाई गई दरियादिली के बारे में ज्यादा से ज्यादा जान सकें. मंदिर में सोनू की मूर्ति भी लगवाई गई है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए इस गांव के एक रहवासी ने बताया, सोनू ने महामारी के दौरान कई लोगों की मदद की. यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमने उनका मंदिर बनाया. इस मंदिर के बारे में सुनकर सोनू खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए लिखा, यह बेहद खुशी का पल है लेकिन इसके साथ मैं ये भी कहूंगा कि मैं इसके काबिल नहीं. मैं बस एक आम आदमी हूं जो अपने भाई-बहनों की मदद कर रहा है. सोनू ने ट्विटर पर इस बारे में लिखा, मैं आप सबका आभारी हूं, लेकिन मैं इसके काबिल नहीं हूं.
इससे पहले ये खबरें थीं कि लोगों की मदद करने में लगे सोनू ने मुंबई की अपनी कई प्रॉपर्टी मॉर्टगेज करवाई हैं ताकि वह 10 करोड़ रुपए जुटा सकें और उससे अप्रवासी मजदूरों, गंभीर रोगों से जूझ रहे लोगों की मदद कर सकें.