Hina Khan Weight Gain: एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) पीछे कुछ समय से चर्चाओं में हैं. असल में कुछ महीने पहले ही हिना के पिता असलम खान का इंतकाल हो गया था. इस बीच ख़बरें थीं कि हिना का वज़न भी एकदम से काफी बढ़ गया है. इन सभी ख़बरों के बीच खुद हिना खान ने एक पोस्ट के जरिए बताया है कि उनका वज़न बढ़ गया था लेकिन उन्होंने वज़न घटाने से ज्यादा अपनी मेंटल हेल्थ पर फोकस किया है. हालांकि, वापस एक बार हिना खान पूरी तरह से फिट होकर शेप में आ चुकी हैं.


 
हिना ने हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी पोस्ट में लिखा है कि, ‘हां, मेरा वज़न कुछ ऑब्वियस कारणों से कुछ किलो बढ़ गया था और सच बताऊं तो मैने इस तरफ ध्यान भी नहीं दिया कि मेरा वज़न कितने किलो बढ़ गया है. मेरे लिए मेरी मेंटल हेल्थ बेहद मायने रखती है और इसलिए मैने उन्हीं चीज़ों का ध्यान रखा जिन्हें करने से मुझे ख़ुशी मिलती है..कभी-कभी खुद के लिए समय निकालना चाहिए छोटी-छोटी चीज़ों में खुशियां ढूंढना चाहिए...वो करिए जो आप करना चाहते हैं बिना ये सोचते हुए कि लोग क्या सोचेंगे और आप कैसे दिख रहे हैं. वैसे भी लाइफ में कुछ भी करने के लिए दिमाग का संतुलित होना बेहद ज़रूरी है...इसलिए मैने फिजिकल अपीयरेंस से पहले मेंटल हेल्थ को चुना...और अब आई एम बैक इन एक्शन’.




 
बात यदि करियर फ्रंट की करें तो हिना खान बिग बॉस ओटीटी में नज़र आई थीं. वहीं, हिना हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो ‘मैं भी बर्बाद’ में नज़र आ चुकी हैं. बताते चलें कि हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और इन्स्टाग्राम पर एक्ट्रेस के 15 मिलियन फॉलोअर्स हैं.


Sidharth Shukla के साथ मैसेज पर हुई बातचीत को आज भी पढ़ती हैं Hina Khan, कहा- मैं उसे शेयर नहीं कर सकती लेकिन...


Hina Khan से Gautam Gulati तक, Bigg Boss का हिस्सा बनने के बाद ये Contestants नज़र आए Bollywood movies में