भाबीजी घर पर हैं एक पॉपुलर कॉमेडी शो है जो 7 सालों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है. इसकी खास बात ये है कि इस शो के किरदार बेहद अनूठे हैं. फिर चाहे रिश्वतखोर दारोगा हप्पू सिंह हो या फिर बोड़म अंगूरी भाभी. हर किरदार में कुछ अलग बात है और यही अलग बात इस शो को दर्शकों के लिए बेहद खास बनाती है. वहीं अब तक इस शो के कुछ कलाकार बदले भी जा चुके हैं. उनमें अनीता भाभी से लेकर अंगूरी भाभी तक का नाम शामिल है. 


अंगूरी भाभी (शिल्पा शिंदे)
जब भाबीजी घर पर हैं शो की शुरुआत हुई सबसे पहले अंगूरी भाभी बनी थीं शिल्पा शिंदे. जिन्हें इस रोल में खूब पसंद किया गया. इस रोल को आइकॉनिक बनाने का श्रेय किसी को जाता है तो वो शिल्पा शिंदे ही थीं. लेकिन एक साल में ही उन्होंने इस शो को अलविदा कह दिया. शिल्पा के बाद इस रोल को शुभांगी अत्रे निभा रही हैं. 




अनीता भाभी (सौम्या टंडन)
सबसे पहले अनीता भाभी का रोल निभाया था सौम्या टंडन ने. जिन्होंने इसे बेहद खास बना दिया. आज भी अगर अनीता भाभी के किरदार की बात हो तो सौम्या टंडन का नाम सबसे पहले लिया जाता है. लेकिन 2 साल पहले सौम्या टंडन ने इस शो को अलविदा कह दिया. 




अनीता भाभी (नेहा पेंडसे)
सौम्या टंडन के बाद अनीता भाभी का किरदार नेहा पेंडसे ने निभाया. उन्हें भी इस रोल में काफी पसंद किया गया लेकिन अब एक साल के बाद उन्होंने शो को छोड़ दिया है. 




अनीता भाभी (विदिशा श्रीवास्तव)
नेहा पेंडसे के बाद अब अनीता भाभी का रोल निभाने जा रही हैं विदिशा श्रीवास्तव. भाबीजी घर पर हैं में ये एक न्यू एंट्री हैं. विदिशा खुद भी शो से जुड़कर काफी खुश हैं. अब इन्हें लोग इस रोल में कितना पसंद करेंगे ये देखना दिलचस्प होगा. 


ये भी पढ़ेंः


हीरो-हीरोइन से भरी इस जेल में आया 'विलेन', लोग बोले 'हमें तो देखकर ही डर लग रहा है'