नई दिल्ली: कॉमेडी चैनल के तौर पर पहचान बना चुका सब टीवी इन दिनों अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रहा है. इसकी एक बड़ी वजह चैनल के कुछ शोज की टीआरपी का लगातार गिरते जाना है. इसी को देखते हुए सब टीवी ने अब बड़ा फैसला लेने का मन बना लिया है. सब टीवी के दो शो अब जल्द ही ऑफएयर हो जाएंगे.


सब टीवी पर कुछ वक्त पहले ही जॉनी लिवर ने 'पार्टनर' शो के जरिए छोटे पर्दे पर वापसी की थी. इस शो में जॉनी को मशहूर कॉमेडियन कीकू शारदा का भी साथ मिला था. लेकिन यह शो मेकर्स की उम्मीद के मुताबिक टीआरपी में परफॉर्म नहीं कर पाया. इसलिए मेकर्स ने अब शो को ऑफएयर करने का फैसला किया है.



90 के दशक में दर्शकों को श्रीमान श्रमती शो खासा पसंद आया था. इसी शो के किरदारों को 'श्रीमान श्रीमती फिर से' के जरिए छोटे पर्दे पर वापस लाया गया. लेकिन इस बार दर्शकों को यह शो बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. मेकर्स ने आखिरकार लगातार खराब टीआरपी के चलते शो को ऑफएयर करने का फैसला कर लिया है.



एंटरटेनमेंट पोर्टल इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक 'पार्टनर्स' को 'अलादिन- नाम तो सुना होगा' से रिप्लेस किया जाएगा. रिपोर्ट में बताया गया है कि यह शो जुलाई महीने में शुरू हो सकता है.