By: एबीपी न्यूज़, वेब डेस्क | Updated at : 04 Jun 2018 10:31 AM (IST)
(तस्वीर: इंस्टाग्राम)
मुंबई: कलर्स चैनल पर इस साल का मच अवेटेड सीरियल 'नागिन 3' शुरू हो गया है. शुरू होते ही ये फैंस के साथ साथ सेलेब्रिटीज के दिलों पर भी छा गया है. बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट विकास गुप्ता ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें टीवी में 'नागिन 3' टेलिकास्ट हो रहा और 'बिग बॉस' के एक्स कंटेस्टेंट प्रियांक शर्मा खड़े होकर उत्सुकता के साथ शो देख रहे हैं.
विकास गुप्ता ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, "जब अनीता हसनंदानी स्क्रीन पर हों, अपने लेटेस्ट फैन को देखे पूरी तरह से हारा हुआ... नहाना भूल गए." बता दें कि सीरीयल के दूसरे एपिसोड में अनीता की एंट्री हुई है.
आपको बता दें कि सीरियल के सीज़न 3 में मौनी रॉय की जगह अनीता हसनंदानी और करिश्मा तन्ना नजर आ रही हैं. कहानी इस बार भी बदला लेने पर आधारित है, लेकिन इस बार शो का प्रेजेंटेशन काफी अलग है. इस सीरियल का फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार था. पहले शो के बाद से ही फैंस इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.When @anitahasnandani is on screen 😍 , look at your latest Fan @ipriyanksharmaa totallly smitttten ... Nahaana Bhool gaye @ektaravikapoor #Naagin3 pic.twitter.com/dQFX01fg2S
— Vikas Gupta Rosewoodian (@lostboy54) June 3, 2018
शो में रजत टोकस ने नागिन यानी करिश्मा तन्ना के ब्वॉयफ्रेंड का किरदार निभाया है. जिसे कुछ गुंडों ने मार दिया है. अब नागिन अपने प्रेमी की मौत का बदला कैसे लेती है यही कहानी आगे इस सीरियल में दिखाई जाएगी.
चुम दरांग पर किए कमेंट पर एल्विश यादव ने तोड़ी चुप्पी, कहा - ‘मेरे शब्दों को गलत लिया गया है’
दीपिका कक्कड़ के पति Shoaib Ibrahim ने सास को गिफ्ट किया घर, मां बोली- 'टेंशन ही रहता है'
Naagin 7 Lead Role: एकता कपूर के नागिन 7 में 21 साल की इस एक्ट्रेस को मिला लीड रोल, बड़ी-बड़ी फेमस हीरोइनों को झटका!
वेलेंटाइन डे पर हिना खान को मिला था बॉयफ्रेंड से खास तोहफा, पोस्ट शेयर कर इमोशनल हुईं एक्ट्रेस
'छावा' में गदर काटते हुए आशुतोष राणा को देखा है? अब रावण के किरदार में जान फूंकते हुए भी देखिए
Delhi Railway Station Stampede: एक दौर था, जब हादसा होते ही रेल मंत्री दे देते थे इस्तीफा! नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ पर क्या बोले इमरान प्रतापगढ़ी?
स्टेशन मास्टर और अधिकारी क्या कर रहे थे? नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर भड़के महंत राजू दास
'छावा' से पहले राजा-महाराजाओं पर बनी इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर छापे खूब नोट, अब ओटीटी पर यहां हो रहीं स्ट्रीम
SME IPO News: शेयर मार्केट के लिए खास है आने वाला सप्ताह, खुलने जा रह हैं 2 बड़े SME IPO