मुंबई: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने टेलीविजन सीरियल 'क्वांटिको' को लेकर विवादों में फंसी नजर आ रही हैं. बीते दिनों प्रियंका के ऊपर अपने सीरियल में भारतीयों की छवि खराब करने के आरोप लगे थे. मगर अब अभिनेत्री ने उस सीक्वेंस के लिए माफी मांगी है जिसमें कुछ भारतीयों को आतंकवादियों के रूप में दिखाया गया है.





'एलेक्स पेरिस' की भूमिका निभा रहीं प्रियंका इस सीक्वेंस में आतंकवाद-रोधी अधिकारी के रूप में भारत-पाकिस्तान शिखर सम्मेलन से कुछ दिन पहले पाकिस्तान को निशाना बनाने के लिए मैनहट्टन में कुछ भारतीयों की तरफ से परमाणु हमले की योजना को नाकाम करती हैं. इस सीक्वेंस के लिए उन्हें भारतीय प्रशंसकों से इस कडी की आलोचना का सामना करना पड़ा.


वहीं, प्रियंका ने इस मामले पर रविवार को ट्वीट किया, "क्वांटिको के इस हालिया एपिसोड से कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है जिसके लिए मुझे बहुत दुख है और मैं माफी चाहती हूं. मेरा इरादा कभी भी किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. मुझे भारतीय होने पर गर्व है और ये कभी नहीं बदलेगा."


रिपोर्ट्स के अनुसार, 'द ब्लड ऑफ रोमियो' टाइटल वाला एपिसोड एक जून को प्रसारित हुआ था. एफबीआई एजेंट के रूप में प्रियंका भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले सम्मेलन से कुछ ही दिन पहले इस योजना को नाकाम कर देती हैं.