Kaun Banega Crorepati 13: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega crorepati) में मंगलवार के दिन एक बार फिर एक और कंटेस्टेंट के सामने एक करोड़ रुपये का सवाल रखा गया. पुणे में हार्डवेयर बिजनेस चलाने वाले हुसैन वोहरा (Hussain Vohra) के सामने इस सवाल को रखा गया. हुसैन को उनके दोस्त गूगल के नाम से पुकारते हैं, लेकिन इस सवाल का जवाब वो भी नहीं दे पाए, हुसैन ने काफी सोच विचार के बाद खेल से क्विट करने का फैसला लिया. जिसकी अमिताभ ने अनुमति दे दी. ये सवाल वाकई काफी कठिन था. क्या आप इसका जवाब दे सकते हैं?



हुसैन सोमवार को हॉटसीट पर बैठे थे, जिसके बाद उनके साथ अगले दिन भी खेल को बढ़ाया गया. उन्होंने काफी शानदार तरीके से अपना खेल खेला. अमिताभ भी उनकी प्रतिभा के कायल हो गए. हर एक सवाल का जवाब वो तर्क के साथ उनके सामने रखते. हुसैन ने अपनी चारों लाइफ लाइन का इस्तेमाल करते हुए खेल में 50 लाख रुपये तक जीत लिए. इसके बाद उनके सामने 1 करोड़ रुपये का सवाल रखा गया. ये सवाल था-


प्रश्न- आठ हजारी पर्वत शिखरों में से किस शिखर की ऊंचाई सबसे कम हैं, पर उस पर सफलता पूर्वक चढ़ाई सबसे बाद में की गई.


इसके ऑप्शन थे- A. नंगा पर्वत  B. अन्नापूर्णा C. गाशरब्रुम 1  D. शीशापांगमा


इस सवाल का सही जवाब था ऑप्शन D 'शीशापांगमा'. इस सवाल पर हुसैन थोड़ा फंसते हुए नजर आए, उनके पास अब कोई लाइफलाइन भी नहीं बची थी. इसलिए पूरी तरह आश्वस्त होने के बाद ही उन्हें जवाब देना था, नहीं तो जोखिम बहुत ज्यादा था. उनका एक गलत जवाब उन्हें सीधे 3 लाख 20 हजार पर ले जाता, इसलिए उन्होंने खेल को छोड़ने का फैसला लिया. 


ये भी पढे़ं-


Wedding Bells: शादी से पहले अंकिता लोखंडे ने शेयर की Good News, व्बॉयफ्रेंड Vicky Jain के घर बसाने की प्लानिंग पूरी


Janhvi Kapoor Retro Look: रेट्रो लुक में Janhvi Kapoor ने फिर बढ़ाया इंटरनेट का पारा, साड़ी में एक्ट्रेस की तस्वीरें देख आप भी खो बैठेंगे होश