टीवी अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी दहिया ने कईयों के दिलों में अपनी जगह बनाई हैं. स्टार प्लस पर 'ये है मोहब्बतें' में 'इशिता' की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री ने कई लोगों की प्रशंसा हासिल की है. उनके किरदार और प्रदर्शन को दर्शकों ने सराहा है इसकी यही वजह रही कि इशिता अब घर-घर में जानीं जाने लगी.
फिलहाल दिव्यांका के फैंस उन्हें दो अलग-अलग शो में देख पा रहे हैं. वह रियलिटी शो 'द वॉयस' की मेजबानी भी कर रही हैं. यह पहली बार है जब अभिनेत्री किसी शो की मेजबानी कर रही हैं. उनके इस काम से लोगों के अंदर काफी उत्सुकता भी नजर आ रही है.
मगर दिव्यांका के लिए यह एक खास मौका है क्योंकि अभिनेत्री ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर 10 मिलियन फॉलोवर्स हासिल किए हैं. अपनी इस खुशी को इंस्टाग्राम पर जाहिर करती दिव्यांका ने चंद तस्वीरों को शेयर किया है. फॉलोवर्स की इतनी बड़ी संख्या दिव्यांका की खुशी और मशहूरियत में चार चांद लगा चुकी है.
अपने चाहनेवालों के बीच इस खुशी को शेयर करते हुए दिव्यांका ने अपना घर फूलों और गुल्दस्तों से सजाया है.
देखें तस्वीर
एबीपी न्यूज़ की तरफ से दिव्यांका को बधाई!