एक्सप्लोरर
Advertisement
ऑनस्क्रीन KISS न करने के कारण 'तू आशिकी' स्टार जन्नत को शो से किया जा सकता है बाहर!
टेलीविजन धारावाहिक 'तू आशिकी' में पंक्ति की भूमिका के लिए पहचानी जाने वाली अभिनेत्री जन्नत जुबैर की खुशी को किसी की नजर लग गई है.
नई दिल्ली: टेलीविजन धारावाहिक 'तू आशिकी' में पंक्ति की भूमिका के लिए पहचानी जाने वाली अभिनेत्री जन्नत जुबैर रहमानी कुछ दिनों पहले तक सातवें आसमां पर थे क्योंकि धारावाहिक ने इस समय भारत के शीर्ष पांच शोज में स्थान बना लिया था. लेकिन अब लगता है उनकी इस खुशी को किसी की नजर लग गई है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अब खबर आ रही हैं कि उन्हें इस शो से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
रिपोर्ट्स की मानें तो, 'तू आशिकी' के निर्माताओं ने जन्नत जुबैर को अपने को -स्टार ऋत्विक अरोड़ा को ऑनस्क्रीन किस करने के लिए कहा गया था. लेकिन जन्नत की मां के इंकार करने के बाद ऐसा नहीं किया जा सका. अब निर्माता शो में जन्नत को रिप्लेस करने पर विचार कर रहे हैं. स्पॉट ब्वॉय की रिपोर्ट के मुताबिक इस सिलसिले में कुछ टीवी अभिनेत्रियों से संपर्क भी किया गया है. जिनमें मुख्य रूप से हेली शाह, पूजा बनर्जी और तान्या शर्मा शामिल हैं. हालांकि अभी तक किसी भी अभिनेत्री ने अभी तक इस पर कोई सहमति नहीं जताई है.
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही शो की सफलता को लेकर जन्नत ने एक बयान में कहा था, "मैं शो की सफलता और इस बात से खुश हूं कि यह हमारी कड़ी मेहनत रंग लाई. शुरुआत से ही इसे प्रशंसा मिल रही है और यह आगे बढ़ रहा है. शीर्ष पांच शोज में प्रवेश करना हम सभी के लिए बड़ी उपलब्धि है."
वहीं, उनके को-स्टार ऋत्विक अरोड़ा ने कहा था,'तू आशिकी' मेरा पहला शो है और मैं इसका हिस्सा बनकर धन्य महसूस कर रहा हूं. यह देखना अद्भुत है कि लोग इसकी कहानी और अवधारणा की सराहना कर रहे हैं. अच्छी रेटिंग हमें कड़ी मेहनत करने और अपनी वास्तविक क्षमता के अनुरूप काम करने की प्रेरणा देती है.'
अब देखना ये होगा कि वो निर्माता अपना ये फैसला बदलते हैं या फिर जन्नत को इस शो से हाथ धोना पड़ेगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion