'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के 18 साल पूरे होने पर यादों में खो गए शो से जुड़े सितारे
!['क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के 18 साल पूरे होने पर यादों में खो गए शो से जुड़े सितारे 18 years of Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: Ekta Kapoor, Smriti Irani, Hiten Tejwani get nostalgic 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के 18 साल पूरे होने पर यादों में खो गए शो से जुड़े सितारे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/07/05095337/smriti-irani.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एकता कपूर का सुपरहिट सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' हमेशा से ही दर्शकों का पसंदीदा शो रहा था. आपको बता दें कि इस शो को 18 साल पूरे हो चुका है. जी हां, 18 साल पहले ठीक आज ही के दिन ये शो शुरु हुआ था, जिसने इस सीरियल की प्रोड्यूसर एकता कपूर और एक्ट्रेस स्मृति ईरानी की जिंदगी को बदलकर रख दिया था. स्मृति ईरानी आज यूनियन मिनिस्टर हैं.
आपको बता दें कि 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' 3 जूलाई, 2000 में शुरु हुआ था और आठ साल से ज्यादा समय तक अपनी जोरदार परफोरमेंस के ज़रिए छोटे परदे पर कायम रहा था. इस सीरियल में तुलसी वीरानी की कहानी दिखाई गई थी, जिस किरदार को स्मृति ईरानी ने निभाया था, जहां एक बडें संपूर्ण परिवार में रहते हुए उन्होंने एक आर्दश बहू का किरदार स्थापित किया था.
वहीं, इस खास मौके पर एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर स्मृति ईरानी के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की है, इस तस्वीर को शेयर करते हुए एकता ने लिखा, 18 साल पहले आज ही के दिन स्टार प्लस और समीर नायर ने मेरी जिंदगी बदलकर रख दी थी और एक अकल्पनीय स्टार स्मृति ईरानी का जन्म हुआ था. शक्रिया रोनित बोस रॉय, शोभा कपूर, राजेश जोशी और उन सभी का जिन्होंने इस शो को बनाया.
दूसरी ओर एकता के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए स्मृति ने एकता और अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने लिखा कि 18 साल पहले शुरु हुए इस सफर ने उनकी जिंदगी को हमेशा के लिए बदल कर रख दिया. स्मृति आगे लिखती हैं कि जब कोई भी मुझे मौका नहीं देना चाहता था उस समय एकता कपूर और शोभा कपूर आप लोगों नें मुझमें यकीन किया. ईरानी लिखती हैं, ''फैंस और दोस्तों सपोर्ट और प्यार के लिए शुक्रिया.''
इसके साथ ही एक्टर हितेन तेजवानी, जिन्होंने इस शो में तुलसी के बेटे करन विरानी का किरदार निभाया था, उन्होंने भी एक्ट्रेस और अब अपनी पत्नी गौरी प्रधान के साथ उन दिनों की एक वीडियो शेयर किया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)