अब इस डेली सोप में नज़र आएंगे '1920' एक्टर रजनीश दुग्गल, अपने किरदार को लेकर कही ये बात
Sanjog Star Cast : ज़ी टीवी और रश्मि शर्मा टेलीफिल्म्स एक बार फिर अपने दर्शकों के लिए एक नया फिक्शन शो 'संजोग' लेकर आ रहे हैं. ये एक मैच्योर फैमिली ड्रामा है.
![अब इस डेली सोप में नज़र आएंगे '1920' एक्टर रजनीश दुग्गल, अपने किरदार को लेकर कही ये बात 1920 Actor Rajneesh Duggal Will be Seen In Sanjog With Kamya Punjabi and shefali sharma अब इस डेली सोप में नज़र आएंगे '1920' एक्टर रजनीश दुग्गल, अपने किरदार को लेकर कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/21/311f03cf4ef825579838067c47311f261658413328_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sanjog Serial : पिछले कुछ वर्षों में ‘वो अपना सा‘,‘सरोजिनी एक नई पहल‘, ‘मिसेज़ कौशिक की पांच बहुएं' जैसे शोज़ के साथ सफलतम साझेदारी करने के बाद ज़ी टीवी और रश्मि शर्मा टेलीफिल्म्स एक बार फिर अपने दर्शकों के लिए एक नया फिक्शन शो 'संजोग' लेकर आ रहे हैं. ये एक मैच्योर फैमिली ड्रामा है, जिसमें दो मांओं अमृता और गौरी के रिश्तों का ताना-बाना है. इन दोनों मांओं की दुनिया एक दूसरे से बिल्कुल अलग है, लेकिन एक बात में दोनो समान हैं और वो ये कि दोनों स्वभाव में अपनी-अपनी बेटियों से बहुत अलग हैं. इसी बात को लेकर दोनों अक्सर सोच में पड़ जाती हैं कि ऐसा क्यों और कैसे है!
इस शो में जहां पॉपुलर एक्ट्रेसेस काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) और शेफाली शर्मा (Shefali Sharma) क्रमशः गौरी और अमृता का रोल निभा रही हैं, वहीं टैलेंटेड एक्टर रजनीश दुग्गल (Rajneesh Duggal)राजीव कोठारी (अमृता के पति) का किरदार निभाते नजर आएंगे. इस पॉपुलर एक्टर ने पहले कई पौराणिक शोज़ में काम किया है और अब वो संजोग के साथ डेली सोप में अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं, जहां वो एक शालीन बिज़नेसमैन की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्होंने अपनी पत्नी की मदद से अपनी फाइन ज्वैलरी का सफल बिज़नेस बनाया है.
राजीव और अमृता कॉलेज के समय से एक दूसरे को चाहते थे, जिन्होंने जल्दी शादी कर ली थी. राजीव एक फैमिली मैन हैं, जो अमृता और उसके टैलेंट से हमेशा बेइंतेहा प्यार करते थे, लेकिन उनका कैरेक्टर बहुत-से सरप्राइज़ से भरा है और ऐसे में दर्शकों को भी कहानी में आगे कुछ रोमांचक मोड़ देखने को मिलेंगे, जो उन्हें टीवी स्क्रीन्स से बांध लेंगे.
अपने किरदार के बारे में बात करते हुए रजनीश दुग्गल ने कहा, ‘मैं वाकई बहुत उत्साहित हूं क्योंकि मैं दो साल बाद टेलीविजन पर नजर आऊंगा और वो भी एक बिल्कुल नए अवतार में! दर्शकों ने अब तक मुझे पौराणिक या ऐतिहासिक शोज़ में ही देखा है, हालांकि संजोग मेरा पहला डेली सोप होगा! मैं राजीव का रोल निभाने को लेकर बेहद उत्साहित हूं, जो एक अच्छा बेटा होने के साथ-साथ एक अच्छा पति भी है. असल में मैं अपने किरदार से काफी जुड़ता हूं, लेकिन मेरे किरदार की सबसे अच्छी बात यह है कि बिज़नेस के फैसलों में वो अपनी पत्नी पर भरोसा करता है. वो अमृता के हुनर की सराहना करता है और मुझे यकीन है कि दर्शकों को इस किरदार से प्यार हो जाएगा. यह मेरा पहला फैमिली ड्रामा शो है और इसलिए मैं इस पर दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने के लिए बेहद उत्सुक हूं और मुझे यकीन है कि मेरा किरदार मुझे एक कलाकार के रूप में अपनी सीमाओं से आगे जाने का मौका देगा. मुझे यकीन है कि मैं अपना बेस्ट दूंगा और मैं उम्मीद करता हूं कि दर्शक मेरे किरदार के साथ-साथ इस शो को भी बहुत पसंद करेंगे.'' रजनीश दुग्गल को एक बिल्कुल नए अवतार में देखने के लिए ट्यून-इन करें संजोग, जल्द आ रहा है सिर्फ ज़ी टीवी पर!
कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं Urfi Javed, अब किया हैरान करने वाला खुलासा
Liger Trailer: विजय देवरकोंडा की बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री, ट्रेलर में दिखा जबरदस्त एक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)