साल 2020 में टीवी जगत के कई शो की खूब चर्चा रही. इस साल कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान कई पुराने सीरियल भी दर्शकों को फिर से देखने को मिले, जिन्हें दर्शकों न भी हाथों-हाथ लिया. इन सीरियल्स की लोकप्रियता की वजह से काफी चर्चा भी हुई. लॉकडाउन में गुजरे जमाने के लोकप्रिय सीरियल्स को दूरदर्शन ने री-टेलीकास्ट करने की शुरुआत की. इसके बाद कई और चैनलों ने भी पुराने सीरियल्स को फिर से टेलीकास्ट किया.
रामायण फिर बना लोकप्रिय
दूरदर्शन पर रामायण को फिर से टेलीकास्ट किया गया. जल्द ही रामानंद सागर का यह शो लोकप्रिय हो गया और दर्शकों के प्यार के साथ इसने टीआरपी भी खूब बटोरी. लॉकडाउन में इसको सबसे ज्यादा देखा गया. फिर से टेलीकास्ट इसकी कास्ट भी चर्चा में आई.रामायण के अलावा महाभारत, कृष्णा, ऑफिस-ऑफिस, सर्कस और शक्तिमान जैसे दूसरे शो भी फिर से टेलीकास्ट हुए.
बिग बॉस- केबीसी
चर्चित टीवी बिग बॉस इस साल भी चर्चा में बना रहा. बिग बॉस के पिछले सीज़न ने भी खूब सुर्खियां बंटोरी और इसके कंटेस्टेंट ख़बरों में बने रहते हैं. बिग का 14वां सीजन भी सुर्खियों में बना हुआ है और सलमान खान इसके होस्ट के रूप में बरकरार हैं. वहीं, टेलीविजन क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति भी चर्चा में रहा. कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन को अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं. इस सीजन की पहली करोड़पति कंटेस्टेंट नाजिया नसीम बनीं. वहीं द कपिल शर्मा शो भी चर्चा में बना रहा.
याहू सर्च में अव्वल रहा तारक मेहता का उल्टा चश्मा
पिछले 12 सालों से सब टीवी के चर्चित शो तारक मेहता कका उल्टा चश्मा का जलवा इस साल भी बरकार रहा. ऑरिजिनल कंटेंट के कारण है यह लोगों को काफी भा रहा है. साल 2020 में लोगों ने याहूपर सबसे ज्यादा इसी शो के सर्च किया और इसके बारे में जानने की कोशिश की.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने इस रेस में कई बड़े सीरियल्स को भी पछाड़ा. द कपिल शर्मा शो, बिग बॉस और रामायण सभी इससे पीछे रहे. ये शो की लोकप्रियता का कारण हर उम्र के लोगों को भाना और बेहद ही साफ सुथरी और मनोरंजक कॉमेडी है.
यह भी पढ़ें-
Salman Khan ने सादगी से मनाया अपना जन्मदिन, मीडिया के सामने काटा केक-अपकमिंग राधे को लेकर ये कहा
इन बॉलीवुड स्टार्स के साथ है सलमान खान का ‘36 का आंकड़ा’, देखना तो दूर इनका नाम भी नहीं लेते भाईजान