Akhil Mishra Death: फिल्म '3 इडियट्स' के एक्टर अखिल मिश्रा का निधन, सदमे में है जर्मन पत्नी, बोलीं- मेरा दिल टूट गया
Akhil Mishra Death: एक्टर अखिल मिश्रा का एक एक्सीडेंट में निधन हो गया है. वे अपने घर की किचन में काम कर रहे थे इसी दौरान वे स्टूल से गिर गए और उनकी मौत हो गई
![Akhil Mishra Death: फिल्म '3 इडियट्स' के एक्टर अखिल मिश्रा का निधन, सदमे में है जर्मन पत्नी, बोलीं- मेरा दिल टूट गया 3 Idiots Actor Akhil Mishra dies at the age of 58 after falling from a high rise building in Hyderabad Akhil Mishra Death: फिल्म '3 इडियट्स' के एक्टर अखिल मिश्रा का निधन, सदमे में है जर्मन पत्नी, बोलीं- मेरा दिल टूट गया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/21/0533d4bfab6a4277bcb59ed2456b83ff1695280291453209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Akhil Mishra Death: आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स में लाइब्रेरियन दुबे का रोल निभाकर फेमस हुए एक्टर अखिल मिश्रा का निधन हो गया है. खबरों के मुताबिक एक्टर की मौत किचन में काम के दौरान गिरने से हुई है.
अखिल मिश्रा की अचानक निधन की खबर से इंडस्ट्री में शौक की लहर दौड़ गई है और फैंस इस खबर पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं.
स्टूल से गिरकर हुई अखिल मिश्रा की मौत
अभिनेता अखिल मिश्रा की अपने ही घर में किचन में काम करने के दौरान स्टूल से गिरकर मौत हुई है.वे किचन में स्टूल पर चढ़कर कुछ काम करने की कोशिश कर रहे थे तभी उनका संतुलन बिगड़ा और वे गिर पड़े जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट लगी.खून से लथपथ अखिल मिश्रा को जल्द अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें बचाया नहीं जा सका. 67 साल के अखिल मिश्रा मुंबई से सटे मीरा रोड इलाके में रहते थे और वहीं उनकी मौत हुई.
जब अखिल मिश्रा की मीरा रोड घर पर मौत हुई तो उस वक्त सुजैन बर्नाट हैदराबाद में थीं और हादसे के की खबर सुनने के बाद फौरन मुम्बई के लिए रवाना हो गयीं.एक्टर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पत्नी सुजैन तब से सदमे में हैं. वह अखिल के दाह संस्कार के अरेंजमेंट कर रही है. सुजाना ने शेयर किया, 'मेरा दिल टूट गया, मेरा जीवनसाथी चला गया'
अखिल ने कईं टीवी शो और फिल्में की थी
- अखिल ने टीवी पर भी कईं शोज किए. वे उतरन, उड़ान, सीआईडी, श्रीमान श्रीमती, हातिम और ऐसे ही कई पॉपुलर टेलीविजन शो का हिस्सा रहे.
- अखिल कईं फिल्मों में भी दिखाई दिए. उन्होंने ‘डॉन’, ‘गांधी’, ‘माई फादर’, ‘शिखर’, ‘कमला की मौत’,’ वेल डन अब्बा’ जैसी फिल्मों में कईं तरह के रोल निभाए.
- अखिल को '3 इडियट्स' में उनके लाइब्रेरियन दुबे के छोटे लेकिन यादगार से काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. फिल्म में आमिर खान, शरमन जोशी, करीना कपूर खान, आर माधवन, बोमन ईरानी और कई अन्य ने अहम रोल प्ले किये थे.
- उन्होंने लोकप्रिय शो 'उतरन' में उम्मेद सिंह बुंदेला का किरदार निभाकर भी अपनी छाप छोड़ी.
View this post on Instagram
अखिल ने जर्मन एक्ट्रेस सुजैन बर्नर्ट से की थी शादी
अखिल ने 3 फरवरी, 2009 को जर्मन एक्ट्रेस सुजैन बर्नर्ट से शादी की थी. बाद में उन्होंने 30 सितंबर, 2011 को सुजैन से एक पारंपरिक समारोह में शादी की. 2019 में, इस जोड़ी ने "मजनू की जूलियट" नाम की एक शार्ट फिल्म पर सहयोग किया, जिसमें मिश्रा ने न केवल अभिनय किया बल्कि इसे लिखा और निर्देशित भी किया थी. उनकी पत्नी सुजैन कई टीवी शो जैसे कसौटी जिंदगी की, सावधान इंडिया, एक हजारों में मेरी बहना है, चक्रवर्ती अशोक सम्राट, ये रिश्ता क्या कहलाता है और पोरस का हिस्सा रही हैं.
View this post on Instagram
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)