मुंबई: जाने-माने टीवी और फिल्म अभिनेता कुशाल पंजाबी ने गुरुवार की शाम को मुंबई में अपने बांद्रा स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वे सिर्फ 37 साल के थे. इस खबर के बाद उनके चाहने वालों, करीबियों और परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है. उन्होंने मशूहर टीवी सीरियल 'इश्क में मरजावां' में भी काम किया था.


अभिनेता करणवीर बोहरा ने एबीपी न्यूज़ के साथ फोन पर बातचीत के दौरान इस खबर की पुष्टि की. कुशल पंजाबी अपने पीछे पत्नी, अपने माता-पिता, बहन और एक चार साल के बेटे को छोड़ गए.


कुशल पंजाबी ने फरहान अख्तर की फिल्म लक्ष्य, करण जौहर की फिल्म काल, निखिल आडवाणी की सलाम-ए-इश्क और विवेक अग्निहोत्री की दे दना दन गोल जैसी फिल्मों में काम किया था. इस के अलावा उन्होंने कई रिएलिटी शोज, वेब शोज, कुसुम, इश्क में मरजावां जैसे कई लोकप्रिय कई टीवी सीरियल्स में काम किया था.


करणवीर बोहरा ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान कहा, "कुशाल एक बेहद उम्दा किस्म के इंसान थे और बहुत ही खुशमिजाज किस्म के शख्स थे. मैं भी कुशाल के मौत की खबर सुनने के बाद स्तब्ध हूं. करणवीर बोहरा ने कहा, "मुझे नहीं पता कि आखिर वो किस तरह की मानसिक परेशानी से गुजर रहे थे कि उन्होंने यह कदम उठाया."


ये भी पढ़ें-


भावुक विदाई: जोधपुर एयरबेस से आखिरी बार उड़ा मिग-27, करगिल युद्ध में निभाई थी अहम भूमिका


उत्तर भारत में इस साल बाढ़ के कारण गई 1900 लोगों की जान, 30 लाख से अधिक विस्थापित


यूपीः हिंसक भीड़ के बीच घिरे जवान के लिए 'फरिस्ता' बनकर आए हाजी कादिर, 'मौत के मुंह' से निकाला


इन तरीकों से ला सकते हैं दांतों में चमक