'रजनी' से लेकर 'फौजी' तक ये हैं 90 के दशक के सुपरहिट शोज, आज भी करते हैं दर्शकों के दिलों पर राज
90 के दशक में कई ऐसे सीरियल्स थे जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया था. आज हम आपके लिए ऐसे ही सीरिल्स की लिस्ट लेकर आए हैं जो फिलहाल टीवी पर तो नहीं टेलिकास्ट हो रहे हैं लेकिन आप उन्हें ऑनलाइन देख सकते हैं.
कोरोना वायरस के चलते इस समय देश भर में लॉकडाउन की स्थिति है और लोग इस समय इंटरनेट पर ही ज्यादा वक्त बिता रहे हैं. इस समय में अचानक से एक ट्रेंड देखने को मिला है कि लोग पुराने टीवी सीरियल्स को देखना काफी पसंद कर रहे हैं. इसी के चलते खुद दूरदर्शन ने भी रामायण और महाभारत के अलावा कुछ धारावाहिकों को फिर से टेलीकास्ट करना शुरू कर दिया है.
90 के दशक में कई ऐसे सीरियल्स थे जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया था. आज हम आपके लिए ऐसे ही सीरिल्स की लिस्ट लेकर आए हैं जो फिलहाल टीवी पर तो नहीं टेलिकास्ट हो रहे हैं लेकिन आप उन्हें ऑनलाइन देख सकते हैं.
रजनी - साल 1985 में दूरदर्शन पर ऑनएयर हुआ ये सीरियल उस दौर में खासा पॉपुलर हुआ था. इस शो ने टेलीविजन इंडस्ट्री में एक हलचल ला दी थी. शो में रजनी एक ऐसी महिला थी जो अपनी समझदारी से लोगों को उनकी परेशानियां दूर करती थी. इस शो में प्रिया तेंदुलकर मेन लीड रोल में थी. वहीं, इसके अलावा इसमें शाहरुख खान ने भी कैमियो किया था. इसे आप एमएक्स प्लेयर पर फ्री में ऑनलाइन देख सकते हैं.
फौजी - शाहरुख खान स्टारर शो फौजी भी उस दौर में काफी हिट साबित हुआ था और उन्हें इंडस्ट्री में एक अलग पहचान दिलाई थी. शाहरुख खान स्टारर इस शो को भी आप फ्री में एमएक्स प्लेयर भी स्ट्रीम कर सकते हैं. इस सीरियल में एक फौजी की जिंदगी को दिखाया गया था कि वो कैसे स्ट्रगल करता है और कि ट्रेनिंग से गुजरकर वो देश की रक्षा करने के लिए तैयार होता है. इस शो को भी आप एमएक्स प्लेयर पर ऑनलाइन देख सकते हैं.
द जंगल बुक - 90 के दशक में बच्चों के बीच द जंगल बुक काफी फेमस हुआ था. इसका थीम सॉन्ग 'गंल-जंगल बात चली है पता चला है' आज भी बच्चों में काफी प्रचलित है. इस शो को भी आप अपने बच्चों के साथ ऑनलाइन देख सकते हैं. ये आपको एमएक्स प्लेयर पर फ्री में देखने को मिल जाएगा.
मालगुडी डेज - दूरदर्शन के सुपरहिट शो मालगुड़ी डेज भी अपने समय का सुपरहिट शो रहा है. इस शो ने आम आदमी की जिंदगी के स्ट्रगल को पर्दे पर बड़ी ही खूबसूरती से पेश किया. हालांकि ये सीरियल हर एपिसोड में एक अलग कहानी लेकर आता था जो आम आदमी की जिंदगी को करीब से छूता था.
बुनियाद - मजबूत परिवार और रिश्तों की उधेड़बुन की कहानी कहता ये सीरियल 90 के दशक के सबसे चर्चित सीरियल्स में से है. इस धारावाहिक में बंटवारे के दर्द को भी दिखाया गया. इसे भी आप यूट्यूब पर देख सकते हैं.