टीवी एक्ट्रेस सेजल शर्मा की मौत पर करीबी दोस्त निर्भय शुक्ला ने किया है ये खुलासा
स्टार प्लस के टीवी सीरियल 'दिल तो हैप्पी है जी' में काम कर चुकी सेजल शर्मा के घर से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. कहा जा रहा है कि सेजल शर्मा बीते कुछ समय से डिप्रेशन और कुछ निजी परेशानियों से जूझ रही थी.
बीते एक महीने के अंदर टेलीविजन के दो एक्टर्स ने आत्महत्या कर ली है. पिछले महीने 26 दिसंबर को एक्टर कुशाल पंजाबी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, वहीं अब बीती रात टीवी एक्ट्रेस सेजल शर्मा ने कथित तौर पर अपने ही घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.
स्टार प्लस के टीवी सीरियल 'दिल तो हैप्पी है जी' में काम कर चुकी सेजल शर्मा के घर से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. कहा जा रहा है कि सेजल शर्मा बीते कुछ समय से डिप्रेशन और कुछ निजी परेशानियों से जूझ रही थी. साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि उनका शो अचानक बंद हो गया था जिसके कारण वो काम न मिलने को लेकर भी परेशान थीं. हालांकि अभी तक आत्महत्या की असली कारणों को लेकर पुलिस ने कुछ नहीं कहा है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
सेजल शर्मा की मौत से छोटे पर उनके साथ काम कर चुके और उनके करीबी रहे सभी लोग सकते में हैं. एक्ट्रेस जास्मीन भसीन ने उनकी मौत की खबर को सोशल मीडिया पर साझा किया है. साथ ही उन्होंने सेजल के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए बेहद इमोशनल पोस्ट भी लिखा है.
सेजल की मौत पर उनके करीबी दोस्त निर्भय शुक्ला ने स्पॉटब्वॉय से बात चीत के दौरान बताया कि सेजल बिगड़ते स्वास्थ्य को लेकर डिप्रेशन में थीं. उन्होंने कहा, ''मैंने 15 नवंबर को उसे मैसेज कर मिलने को कहा. मगर उस दौरान वह उदयपुर जा रही थी. मैंने इसकी वजह के बारे में जिक्र किया तो उसने बताया कि उसके पिता को हार्ट अटैक आया है. वह काफी वक्त से अस्वस्थ थे साथ ही वह कैंसर से पीड़ित थे. मैं लगातार इस बारे में सेजल से खबर लेता रहा और फिर अपने कामों व्यस्त हो गया.''
बिग बॉस 13: शहनाज गिल ने कौवे के साथ की जुगलबंदी, वायरल हुआ वीडियो
सेजल का सीरीयल 'दिल तो हैप्पी है जी' कुछ महीने पहले बंद हो चुका है. इसी शो में काम कर चुकी अभिनेत्री डोनल बिष्ट ने सेजल शर्मा की मौत की पुष्टि करते हुए एबीपी न्यूज़ से कहा कि उन्हें भी इस बारे में सुनकर काफी दुख हुआ.
सीरियल में सेजल शर्मा के भाई का किरदार निभानेवाले अंश बागरी ने एबीपी न्यूज़ से कहा, "हमने सीरियल में 9 महीने तक साथ में काम किया था. जब मुझे सुबह-सुबह उनके एक दोस्त का फोन आया, तो मुझे उनकी मौत पर यकीन नहीं आया. मुझे लगा कि खुद सेजल ने फोन करवाकर मेरे साथ कोई प्रैंक खेला है ताकि इस खबर को सुनने के बाद वो मेरा रिएक्शन जान सके."
अभिषेक बच्चन ने कोलकाता में शुरू की 'बॉब बिश्वास' की शूटिंग, शेयर की शेट की तस्वीरें