'दिल्ली की आंटी बन जाऊं या नाचने लगूं...' एक्टिंग की दुनिया में इन्फ्लुएंसर्स को मिल रही नौकरी पर भड़की ये एक्ट्रेस
Aahana Kumra On Social Media Effects: आहाना कुमरा ने इन्फ्लुएंसर्स के इंडस्ट्री में बढ़ते असर की वजह से एक्टर्स को काम ना मिलने की बात कही है. उन्होंने सोशल मीडिया को एक्टर्स को लिए 'रुकावट' कहा है.
!['दिल्ली की आंटी बन जाऊं या नाचने लगूं...' एक्टिंग की दुनिया में इन्फ्लुएंसर्स को मिल रही नौकरी पर भड़की ये एक्ट्रेस Aahana Kumra reacted on influencers taking over acting jobs says Should I start dancing on social media be like Dilli ki aunty 'दिल्ली की आंटी बन जाऊं या नाचने लगूं...' एक्टिंग की दुनिया में इन्फ्लुएंसर्स को मिल रही नौकरी पर भड़की ये एक्ट्रेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/04/9cc82a23b69f7a5a11a705024f663c9a1722778197470646_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aahana Kumra On Social Media Effects: टीवी एक्ट्रेस आहाना कुमरा ने अमिताभ बच्चन के टीवी शो युद्ध से ऑन-स्क्रीन डेब्यू किया था. हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के एक्टिंग की दुनिया में बढ़ते असर और उन्हें काम ना मिलने को लेकर बात की है. आहाना का कहना है कि आज के दौर में एक्टर बनना मुश्किल हो गया है.
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ हाल ही में एक इंटव्यू में आहाना कुमरा ने कहा- 'क्लाउट और नेटवर्किंग ही ऐसी चीजें हैं जिनके जरिए आपको नौकरियां मिल रही हैं. बहुत सारे कलाकार इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि इससे कैसे निपटा जाए क्योंकि हमें सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने और पीआर एजेंसियां हासिल करने के लिए कहा जा रहा है.'
सोशल मीडिया फॉलोअर्स के बेस पर हो रही कास्टिंग
आहाना ने आगे कहा- 'जब मैंने शुरुआत की थी, तो सोशल मीडिया पर एक खास तरह का दिखने और रील और डांस वीडियो करते रहने का दबाव नहीं था. आजकल बहुत सारी कास्टिंग सोशल मीडिया फॉलोअर्स के बेस पर हो रही है. आज के समय में काम पाना बहुत मुश्किल और बेहद दर्दनाक है. यहां तक कि जिन फिल्म मेकर्स के साथ आप काम करना चाहते हैं, वे भी सोशल मीडिया पर असर रखने वाले इन्फ्लुएंसर्स की ओर बढ़ रहे हैं. तो एक्टर्स हैरान रह जाते हैं.'
'सोशल मीडिया पर डांस करना शुरू कर देना चाहिए...'
एक्ट्रेस आगे कहती हैं- 'क्या मुझे एक इंन्फ्लुएंसर बन जाना चाहिए और काम पाने के लिए सोशल मीडिया पर डांस करना शुरू कर देना चाहिए? क्या मुझे शेखी बघारना शुरू कर देना चाहिए, मिमिक्री करनी चाहिए या दिल्ली की आंटी की तरह बनना चाहिए? क्या इस तरह आपको नौकरी मिलेगी? क्योंकि मुझे नहीं लगता कि वे लोग इससे ज्यादा कुछ कर पाएंगे.'
सोशल मीडिया ने बढ़ा दी एक्टर्स की मुश्किल
आहाना कुमरा ने आगे कहा कि एक आउटसाइडर होना पहले से ही कई लोगों के लिए एक चुनौती थी, लेकिन सोशल मीडिया ने इसमें मुश्किलें बढ़ा दी हैं, अब ये एक एक्टर के स्ट्रगल को और मुश्किल बनाता जा रहा है. एक्ट्रेस का कहना है कि फिल्मी परिवारों के छोटे बच्चों को पांच साल की उम्र से ही इंडस्ट्री में आने के लिए तैयार किया जाता है.
'हमारी इंडस्ट्री में एक्टर्स की कमी हो जाएगी'
आहाना ने कहा- 'जल्द ही, भारत में एक समय के बाद हमारी इंडस्ट्री में एक्टर्स की कमी हो जाएगी. अगर हर दिन एक सोशल मीडिया रील बनाने और कास्ट होने के लिए डांस करने के लिए कहा जा रहा है, तो एक्टिंग कौन करेगा?'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)