तलाक की खबरों के बीच नवाजुद्दीन सिद्दीकी के नए गाने पर खूब थिरकीं Aaliya Siddiqui, एक्टर के लिए बताया 'टोकन ऑफ लव'
Aaliya Siddiqui: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अलग रह रही पत्नी आलिया सिद्दीकी ने एक्टर के नए गाने पर जमकर डांस किया. आलिया ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
![तलाक की खबरों के बीच नवाजुद्दीन सिद्दीकी के नए गाने पर खूब थिरकीं Aaliya Siddiqui, एक्टर के लिए बताया 'टोकन ऑफ लव' Aaliya Siddiqui dancedon Nawazuddin Siddiqui new song Amidst the news of divorce share video and told token of love for the actor तलाक की खबरों के बीच नवाजुद्दीन सिद्दीकी के नए गाने पर खूब थिरकीं Aaliya Siddiqui, एक्टर के लिए बताया 'टोकन ऑफ लव'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/06/775586b8bd27bc083af927b6890ac8571688610486975209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aaliya Siddiqui Dance On Nawazuddin Siddiqui Song: नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और उनकी अलग रह रही पत्नी आलिया काफी समय से अपनी कानूनी लड़ाई के चलते सुर्खियों में हैं. इस बीच आलिया बिग बॉस ओटीटी 2 में भी बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं लेकिन जल्द ही शो से एविक्ट भी हो गई. वहीं बिग बॉस के घर से आने के बाद आलिया ने एक इंटरव्यू में नवाज संग बिताए प्यारे पलों को याद किया था. वहीं आलिया ने अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वे एक्टर के लेटेस्ट सॉन्ग, "यार का सताया हुआ है" पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं.
आलिया ने नवाज के गाने पर किया डांस
नवाजुद्दीन सिद्दीकी का लेटेस्ट ट्रैक दिल टूटने और इमोशनल उथल-पुथल के बारे में है. वीडियो में नवाज संग शहनाज गिल भी नज आ रही है. वहीं एक्टर की अलग रह रही पत्नी नवाज के इस लेटेस्ट सॉन्ग पर ब्लैक कलर की ड्रेस पहलने हुए खूबसूरती से थिरकती नजर आ रही हैं. आलिया ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'ये नवाज को उनके खूबसूरत गाने के लिए टोकन ऑफ लव है! इस पर थिरकने से खुद को नहीं रोक सकी...''
View this post on Instagram
आलिया ने बिग बॉस ओटीटी 2 में बताई थी नवाज संग अपनी लव स्टोरी
वहीं आलिया सिद्दीकी हाल ही में रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आईं थीं. इस दौरान शो में को-कंटेस्टेंट साइरस ब्रोचा से बात करते हुए आलिया ने नवाज के साथ अपनी लव स्टोरी को याद किया ता. उन्होंने खुलासा किया कि वह नवाज के भाई को जानती थी, जो उस समय एक्टर के असिस्टेंट थे.
उस समय आलिया के पास रहने के लिए जगह नहीं थी और तभी नवाज़ के भाई ने ऑफर किया कि वह उनके साथ रह सकती हैं. आलिया ने कहा कि शुरू में वह कंफर्टेबल नहीं थी लेकिन उसने हां कह दी. आलिया ने आगे कहा था, “मैंने सबसे पहले उनकी तस्वीरें देखीं और मुझे उनकी आंखें पसंद आईं. उनकी आंखें बहुत सेक्सी हैं. फिर हम मिले और प्यार हो गया. फिर हम साथ रहने लगे. यह हमारी जर्नी रही है, ”बता दें कि नवाज और आलिया की शादी को 19 साल हो गए थे, फिलहाल ये तलाक की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. इन दोनों के दौ बच्चे भी हैं जो दुबई में पढ़ाई कर रहे हैं.
आलिया इटालियन शख्स को कर रही हैं डेट
शो में आलिया ने ये भी खुलासा किया था कि उन्हें दोबारा प्यार मिल गया है और वह एक इटालियन शख्स को डेट कर रही हैं. उन्होंने यह भी कहा कि ये उनका एक दोस्त था जिसने उनके लिए कामदेव की भूमिका निभाई थी. अपने बॉयफ्रेंड के बारे में और खुलासा करते हुए उन्होंने साइरस को बताया, 'तो उसने कहा कि उसे मेरी आंखें पसंद हैं और फिर हमने बात करना शुरू कर दिया. वह एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. वह आपको सम्मान और प्यार देता है. वह आपको सुरक्षित और शिष्ट महसूस कराता है. इसलिए मैं 19 साल बाद खुलकर इस रिश्ते में आई. मैं डरी हुई नहीं थी.”
ये भी पढ़ें: -राजीव सेन से तलाक के बाद ब्रेकअप सॉन्ग पर डांस करती दिखीं चारू असोपा, यूजर्स बोले- 'बकवास बंद करो'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)