Aamir Ali Confirm Relationship: संजीदा शेख से तलाक के 4 साल बाद आमिर अली को एक बार फिर इश्क हो गया है. इस बात की पुष्टि खुद एक्टर ने कर दी है. ऐसी अफवाहें हैं कि आमिर एक्ट्रेस अंकिता कुकरेती को डेट कर रहे हैं. इस बीच अब आमिर ने खुद कंफर्म कर दिया है कि वे रिलेशनशिप में हैं और वे अपनी जिंदगी के इस फेज को काफी एंजॉय भी कर रहे हैं.
ई-टाइम्स से बात करते हुए आमिर अली ने कहा- 'ये एक अच्छा स्पेस है. मैं लंबे समय के बाद किसी को जान रहा हूं. हर कोई प्यार का हकदार है. बेशक, किसी के साथ कुछ भी होने से पहले आगे बढ़ना था और कोई अब आगे बढ़ रहा है. मैं खुश हूं, क्योंकि मैं उसे करीब से और अच्छी तरह से जानता हूं. ये अलग महसूस होता है. ये अच्छा लग रहा है और मैं इस स्पेस को एंजॉय कर रहा हूं.'
'मैं भी एक परिवार बसाना चाहता हूं'
आमिर अली ने आगे कहा- 'मैं हमेशा उससे एक बात कहता हूं कि मुझे ये एहसास दिलाने के लिए थैंक्यू कि मेरे पास अभी भी एक दिल है. ये अभी शुरू हुआ है, लगभग पांच महीने हुए हैं. ये तो बस किसी चीज की शुरुआत है. जब भी कोई मुझसे इसके बारे में पूछता था तो मैं जवाब देता था कि हर किसी को प्यार करना पड़ता है और मैं भी सेटल हो जाऊंगा. क्योंकि मैं भी एक परिवार बसाना चाहता हूं और मैंने मेंटली उन चीजों को कभी नहीं छोड़ा. कहीं अंदर मुझे एहसास हुआ कि मैं अपने दिल से स्ट्रगल कर रहा हूं. कभी-कभी आपको लगता है कि सब कुछ नॉर्मल हैं, लेकिन फिर आप नहीं जानते कि क्या हो रहा है.'
'मुझे एहसास हुआ कि मुझे ये लड़की पसंद है'
एक्टर ने बताया कि कैसे उन्हें पिछले साल पता चला कि वे किसी को पसंद करने लगे हैं. हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया. उन्होंने कहा- 'पिछले साल मैं बहुत से लोगों से मिल रहा था लेकिन जैसे ही कुछ होता है, मैं भाग जाता हूं. मैंने सोचना शुरू कर दिया, मुझे नहीं लगता कि मैं अब प्यार करने के काबिल हूं और फिर ये हुआ. ये सब एक हफ्ते में हुआ. मैंने कहा कि मैं ऐसा बर्ताव क्यों कर रहा हूं? मैं नॉर्मल से थोड़ा ज्यादा इमोशनल क्यों हो रहा हूं? तब मुझे एहसास हुआ कि मुझे ये लड़की पसंद है.'
शादी के 9 साल बाद हुआ था तलाक
बता दें कि आमिर अली ने साल 2012 में एक्ट्रेस संजीदा शेख से शादी रचाई थी. दोनों की एक बेटी आयरा भी है. शादी के 8 साल बाद आमिर और संजीदा ने सेपरेशन का फैसला लिया और 2021 में तलाक लेकर अपनी राहें अलग कर लीं.
ये भी पढ़ें: फॉर्मल कॉर्सेट में सुहाना खान का बॉसी लुक, भाई आर्यन खान की शेयर कर दी ऐसी फोटो