आमिर अली ने एक्स वाइफ Sanjeeda Shaikh के कमेंट पर तोड़ी चुप्पी, टूटे रिश्ते पर बोल दी ये बात
Sanjeeda Shaikh Ex Husband Aamir Ali: आमिर अली ने अपनी एक्स वाइफ संजीदा शेख के 'डिमोटिवेटिंग पार्टनर' के कमेंट पर चुप्पी तोड़ी है. एक्टर ने उनके दिए गए बयान पर खुलकर बात की.
![आमिर अली ने एक्स वाइफ Sanjeeda Shaikh के कमेंट पर तोड़ी चुप्पी, टूटे रिश्ते पर बोल दी ये बात Aamir Ali reacts To ex wife Sanjeeda Shaikh Demotivating Partner Comment says Ours is an old story now which is over आमिर अली ने एक्स वाइफ Sanjeeda Shaikh के कमेंट पर तोड़ी चुप्पी, टूटे रिश्ते पर बोल दी ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/05/a122f3b0d04b25ad695f2290cab7dfa41717571767158618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sanjeeda Shaikh Relationship: आमिर अली और संजीदा शेख को एक समय में टीवी जगत की सबसे पसंदीदा जोड़ी में से एक माना जाता था. दोनों की पहली मुलाकात टीवी शो 'क्या दिल में है' के सेट पर हुई और दोनों को जल्द ही एक-दूसरे से प्यार हो गया. साल 2012 में शादी के बंधन में बंधने से पहले आमिर और संजीदा ने कई सालों तक डेट किया. इसके बाद उन्होंने 2018 में सरोगेसी के जरिए एक बेटी आयरा अली का वेलकम किया. हालांकि अब ये जोड़ी तलाक ले चुकी है.
एक्स वाइफ के कमेंट पर आमिर अली ने दिया करारा जवाब!ऑ
बता दें कि पैरेंट्स बनने के दो साल बाद ये कपल अलग हो गया और साल 2021 में दोनों ने तलाक ले लिया. संजीदा को अपनी बेटी की कस्टडी मिली और इसके बाद एक्ट्रेस अकेले ही सिंगल मदर बनकर बेटी की परवरिश कर रही हैं. जहां एक तरफ संजीदा शेख ने संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' में वहीदा का रोल प्ले कर खूब तारीफ बटोरी, वहीं अब एक्ट्रेस अपने दिए गए बयान को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं.
View this post on Instagram
एक इंटरव्यू में संजीदा शेख ने अपने एक्स हसबैंड आमिर अली से तलाक के बारे में खुलकर बात की थी और कहा था कि उनके साथ जो कुछ भी हुआ, उसके लिए वह खुद को बहुत भाग्यशाली महसूस करती हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि, 'कुछ पुरुष हैं जो महिलाओं को डिमोटिवेट करने की कोशिश करते हैं, उन्हें बताते हैं कि वे कुछ नहीं कर सकती.' इसीलिए ऐसे लोगों से दूर रहना ही बेहतर है.
'वो और मैं पांच सालों से एक साथ नहीं हैं'
अब संजीदा शेख का ये बयान आमिर अली से जोड़ते हुए देखा जा रहा है. लोगों का मानना है कि एक्ट्रेस ने ये कमेंट अपने एक्स हसबैंड के लिए किया है. इसपर जब आमिर अली से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'वह और संजीदा अब लगभग पांच सालों से एक साथ नहीं हैं और उन्हें नहीं लगता कि उनकी एक्स वाइफ उनके बारे में बात कर रही थी. आमिर ने कहा कि हो सकता है कि उनके अलग होने के बाद संजीदा कुछ ऐसी ही स्थिति से गुजरी होंगी, जिसके बारे में वो बात कर रही होगी.'
View this post on Instagram
आगे आमिर अली ने कहा कि वह भी अपना रिश्ता टूटने के दौरान बुरे दौर से गुजरे हैं, लेकिन वह पब्लिक में इस बारे में बात करने में विश्वास नहीं करते हैं. यह बताते हुए कि उनकी और संजीदा की कहानी अब पुरानी हो चुकी है, एक्टर ने कहा कि उन्होंने कभी किसी को नीचा नहीं दिखाया और न ही कभी दिखाउंगा, खासकर जिनके साथ मेरा रिश्ता रहा है.'
यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: अनुषा दांडेकर से लेकर नूपुर सेनन तक, अनिल कपूर के शो में ग्लैमर का तड़का लगाने आ रहीं ये हसीनाएं!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)