Aamir Ali On TV Journey: आमिर अली टीवी के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने कई टीवी शोज में काम किया है जिनसे उन्हें खूब पॉपुलैरिटी भी मिली है. आमिर एक फिल्म एक्टर बनने आए थे मगर टीवी एक्टर बन गए थे जिसकी वजह से वो बिल्कुल भी खुश नहीं थी. आमिर ने खुलासा किया है कि पैसे ना होने की वजह से उन्होंने लो प्रोफाइल टीवी शोज में काम करना शुरू कर दिया था लेकिन उन्हें ये करने में शर्म आती थी.  उन्होंने बताया कि दोस्तों के सामने वो रोया करते थे. जिन्हें ये विश्वास नहीं होता था कि वो टीवी की दुनिया में सेटल हो रहे हैं.


बीलाइव स्टूडियो से चैट में आमिर ने कहा- उनका कोई मैंटॉर नहीं था जो उन्हें गाइड कर सके. जिसकी वजह से वो किसी भी प्रोड्यूसर के साथ फिल्म साइन कर रहे थे. उन्होंने ज्यादातर जिन फिल्मों में काम किया वो कभी चली ही नहीं. आमिर एक बड़े डेब्यू का जहां इंतजार कर रहे थे वहीं दूसरी तरफ उनकी सेविंग्स भी खत्म होती जा रही थीं. 


टीवी शो में काम करने के लिए कहा हां
आमिर के पास पैसे खत्म हो रहे थे. उन्होंने कहा- मेरे पास बालाजी का कॉल आया और उन्होंने कहा- क्या आप टीवी पर काम करने में इंटरेस्टिड हैं. जब मैंने हां कहा तो वो चौंक गए. आमिर ने आगे कहा- मेरे पास पैसे खत्म हो रहे थे लेकिन मैं टीवी नहीं करना चाहता था क्योंकि मैं खुद को एक मूवी स्टार के तौर पर देखता था. जब मैंन टीवी करना शुरू किया तो फिल्म इंडस्ट्री से मेरे दोस्त मुझ पर दया खाते थे. वो मुझसे पूछते थे कि मैं टेलिविजन क्यों कर रहा हूं. उसके बाद मैं उनके सामने रोने लगता था. मैं बहुत खराब शेप में था. मैं सोहेल खान, रेमो डिसूजा, हंसल मेहता के सामने बहुत रोता था.


सड़कों पर रोते थे
आमिर ने कहा- मैं सड़कों, जिम हर जगह रोता था. मैं टीवी करने की वजह से बहुत निराश था. मुझे नहीं पता किसी को याद है या नहीं लेकिन मुझे याद है सोहेल खान उस समय मेरे को-स्टार थे. वो भी मुझसे पूछते थे मैं अपने साथ क्या कर रहा हूं. ये सोचकर आज मैं बहुत हंसता हूं लेकिन मैं आपको नहीं बता सकता कि उस समय मैं किससे गुजर रहा था.


ये भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस को कई दिनों तक कंधे पर उठाकर बर्फ में चले थे राजेश खन्ना, शरीर पर पड़ गए थे निशान