तलाक के बाद बेटी से नहीं मिलने पर छलका आमिर अली का दर्द, बोले- हमेशा आदमी को ही गलत ठहराया जाता है...
Aamir Ali On Fail Marriage And Daughter: हाल ही में, टीवी एक्टर आमिर अली ने तलाक के बाद बेटी से न मिलने पर अपना दर्द बयां किया है. साथ ही अपने फेल मैरिज पर भी बात की है.
![तलाक के बाद बेटी से नहीं मिलने पर छलका आमिर अली का दर्द, बोले- हमेशा आदमी को ही गलत ठहराया जाता है... Aamir Ali talk about not giving permission to meet daughter ayra and failed marriage with Sanjeeda Shaikh तलाक के बाद बेटी से नहीं मिलने पर छलका आमिर अली का दर्द, बोले- हमेशा आदमी को ही गलत ठहराया जाता है...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/24/1653788a89dd2472bd5fa50222fc53e71661329622707454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aamir Ali On His Failed Marriage: टीवी एक्टर आमिर अली और उनकी पूर्व पत्नी संजीदा शेख (Sanjeeda Shaikh) छोटे पर्दे पर सबसे अच्छे कपल हुआ करते थे. दोनों की केमिस्ट्री को फैंस खूब पसंद करते थे. कुछ समय की डेटिंग के बाद दोनों ने साल 2012 में शादी भी कर ली थी, लेकिन उनके रिश्ते ने साल 2020 में करवट ले ली और वे हमेशा के लिए अलग हो गए. एक्टर के लिए दुख की बात ये थी कि, पत्नी संजीदा से तलाक लेने के बाद उनका अपनी बेटी आयरा (Ayra) से मिलना भी बंद हो गया, क्योंकि उन्हें अपनी बेटी से मिलने की इजाजत कोर्ट से नहीं दी गई है.
संजीदा शेख संग तलाक पर बोले आमिर अली
हाल ही में, आमिर अली ने पहली बार बेटी से दूर रहने और अपनी फेल मैरिज पर बात की है. ‘ईटाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में आमिर ने बताया है कि, कोरोना महामारी के दौरान उनका रिश्ता खराब हो गया था. एक्टर ने कहा, “उस समय यह बेहद मुश्किल था. जब मेरी शादी टूटी तो मैं हिल चुका था. मैं नेचर से एक स्पोर्ट्समैन हूं, जो कभी हार नहीं मानता. मैं हमेशा एक खुश आत्मा रहा हूं और मुझे खुशी है कि मैं वापस वही बन गया हूं. सब कुछ एक कारण से होता है और सभी को खुश रहना चाहिए.” एक्टर ने ये भी बताया कि, तलाक के बाद दोनों एक-दूसरे के संपर्क में नहीं हैं.
बेटी से नहीं मिलने पर आमिर अली ने बयां किया दर्द
जब से आमिर और संजीदा का तलाक हुआ है, एक्टर को अपनी तीन साल की बेटी आयरा से मिलने की परमीशन नहीं है. इस पर आमिर ने कहा, “यह एक संवेदनशील विषय है और मैं इसके बारे में बात नहीं करना चाहता. मैं कोई कार्ड नहीं खेलना चाहता, लेकिन दुर्भाग्य से एक आदमी को हमेशा दोषी ठहराया जाता है. मैंने अपने निजी जीवन से जुड़े मामलों पर हमेशा सम्मानजनक चुप्पी साधे रखी है. मैं कुछ नहीं कहूंगा. मैं बस उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. मुझे यकीन है कि, आयरा की सबसे अच्छी तरह से देखभाल की जा रही है और मुझे केवल उनके लिए बहुत प्यार है.”
दूसरी शादी पर बोले आमिर
संजीदा के साथ भले ही उनका रिश्ता खराब नोट पर टूटा हो, लेकिन उनका प्यार और शादी पर पूरा भरोसा है. एक्टर ने बताया कि, वह अभी सिंगल हैं और उनका शादी के प्रति विश्वास बरकरार है. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि, कहीं न कहीं आपके लिए कोई बना है. एक बुरे अनुभव की वजह से हमें प्यार करने से परहेज नहीं करना चाहिए. रिश्ता कितना भी मजबूत क्यों न लगे, कभी-कभी यह टिकने के लिए नहीं होता है. मुझे खुशी है कि संजीदा और मैंने अपने अलगाव को गरिमा के साथ संभाला. मुझे उम्मीद है कि, मेरी एक्स वाइफ को कोई ऐसा मिल जाएगा जो उसे खुश रखे.”
यह भी पढ़ें
खुद से शादी करने वालीं Kanishka Soni का एब्यूजिव रहा है रिलेशनशिप, पीटता था पॉपुलर एक्टर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)