Aamir Khan को मिला गोलगप्पे खाने का चैलेंज, 'लाल सिंह चड्ढा' एक्टर ने लड़कियों को पीछे छोड़ा
Aamir Khan On Colors TV: आमिर, अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chadha) का प्रमोशन करने टीवी पर धमाकेदार एंट्री कर रहे हैं.
![Aamir Khan को मिला गोलगप्पे खाने का चैलेंज, 'लाल सिंह चड्ढा' एक्टर ने लड़कियों को पीछे छोड़ा Aamir Khan accepted golgappe competition as guest on dance diwane juniors colors TV Aamir Khan को मिला गोलगप्पे खाने का चैलेंज, 'लाल सिंह चड्ढा' एक्टर ने लड़कियों को पीछे छोड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/17/a88db0503b0c6af70bfcf684a1ed69e81658044588_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aamir Khan In Dance Deewane Juniors: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) जल्द टीवी पर नजर आने वाले हैं. मिस्टर-परफेक्शनिस्ट टीवी रियलिटी शो 'डांस दीवाने जूनियर (Dance Deewane Juniors)' के ग्रैंड फिनाले में शिरकत करेंगे. अभिनेता, मेहमान बनकर शो में बच्चों के डांस का लुत्फ उठाते दिखेंगे. आमिर खान के कलर्स टीवी आने पर शो से जुड़े कई प्रोमो वीडियो जारी किये गए हैं. अब एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें लाल सिंह 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chadha) एक्टर गोलगप्पे खाने का चैलेंज लेते नजर आ रहे हैं.
आमिर खान, अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chadha) के प्रमोशन के सिलसिले में टीवी शो में नजर आएंगे. अभिनेता 'डांस दीवाने जूनियर (Dance Deewane Juniors)' के जरिए कलर्स पर पहली बार कदम रखेंगे. शो के नये प्रोमो वी़डियो में कलर्स के टीवी शो परिणीति की लीड एक्ट्रेस आमिर को गोलगप्पे खिलाने की इच्छा जताती है, वहीं शो की दूसरी कलाकार भी इसमें कूद पड़ती है. दोनों के बीच एक्टर को गोलगप्पे खिलाने की जिद छिड़ जाती है. इस पर आमिर गोलगप्पे खाने का चैलेंज एक्सेप्ट कर लेते हैं. डांस दीवाने जूनियर्स के सेट पर आमिर दोनों अभिनेत्रियों के साथ गोलगप्पे खाते नजर आ रहे हैं. वह बाद में गोलगप्पे के स्वाद की तारीफ भी करते हैं.
View this post on Instagram
वीडियो में बाकी स्टार्स भी गोलगप्पे का आनंद उठाते दिख रहे हैं. टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश भी गोलगप्पे खाती नजर आ रही हैं. डांस दीवाने जूनियर शो का फिनाले 16 और 17 जुलाई को ऑन एयर होगा.
आमिर खान, की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chadha) 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. इसमें अभिनेत्री करीना कपूर भी हैं. फिल्म में आमिर एक सरदार की भूमिका में हैं. अभिनेता ने फिल्म के प्रमोशन का काम शुरू कर दिया है. इसलिए वह टीवी शो में पहुंचे हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि, आमिर खान की अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' पर आधारित है. फिल्म की शूटिंग के दौरान आमिर को काफी चोट भी आ गई थीं. उन्होंने बताया कि, अपने लंबे रनिंग सीक्वेंस की शूटिंग शुरू करते हुए आमिर के घुटनों पर चोट लग गई थी. आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' और अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन' पर्दे पर एक साथ आमने-सामने होंगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)