सालों बाद TV पर एंट्री करने जा रहे हैं 'लाल सिंह चड्ढा' एक्टर आमिर खान, देखें मजेदार प्रोमो वीडियो
Aamir Khan On TV: आमिर अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chadha) को लेकर सुर्खियों में हैं और वो जल्द टीवी पर धमाकेदार एंट्री करेंगे.
![सालों बाद TV पर एंट्री करने जा रहे हैं 'लाल सिंह चड्ढा' एक्टर आमिर खान, देखें मजेदार प्रोमो वीडियो aamir khan coming on tv in dance deewane junior grand finale watch promo here सालों बाद TV पर एंट्री करने जा रहे हैं 'लाल सिंह चड्ढा' एक्टर आमिर खान, देखें मजेदार प्रोमो वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/13/9e8cb67126074c315b40b4286bcd4d321657728628_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aamir Khan On TV: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) के जल्द टीवी पर धमाकेदार एंट्री करने की खबरें हैं. मिस्टर-परफेक्शनिस्ट टीवी पर 'डांस दीवाने जूनियर (Dance Deewane Juniors)' के ग्रैंड फिनाले में बतौर मेहमान नजर आएंगे. शो से जुड़े कई प्रोमो वीडियो जारी हो चुके हैं. इसमें टीवी के स्टार्स आमिर खान के आगमन को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. साथ ही आमिर के फैंस भी उनके टीवी पर लौटने पर काफी खुश हैं.
आमिर अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chadha) के प्रमोशन के सिलसिले में टीवी स्टार्स के बीच नजर आएंगे. फिल्म, 11 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. इसमें आमिर के साथ अभिनेत्री करीना कपूर भी हैं. फिल्म के कई लुक जारी किये जा चुके हैं. इसमें आमिर एक सरदार की भूमिका में हैं. खबरे हैं कि, आमिर की इस फिल्म में पिछले 5 दशक का भारत दिखाया जाएगा.
View this post on Instagram
बहरहाल, बड़े पर्दे से पहले आमिर छोटे पर्दे पर नजर आने वाले हैं. अभिनेता 'डांस दीवाने जूनियर' के जरिए कलर्स पर पहली बार कदम रखेंगे. वह शो के ग्रैंड फिनाले की रौनक बढ़ाएंगे. इस शो के कई प्रोमो वीडियो शेयर किये जा चुके हैं. डांस दीवाने जूनियर शो का फिनाले 16 और 17 जुलाई को ऑन एयर होगा.
बता दें कि, आमिर खान की अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' पर आधारित है. फिल्म की शूटिंग के दौरान आमिर को काफी चोट भी आ गई थीं. उन्होंने बताया कि, अपने लंबे रनिंग सीक्वेंस की शूटिंग शुरू करते हुए आमिर के घुटनों पर चोट लग गई थी. उनकी फिजियोथेरेपी भी हुई थी. एक्टर ने पेन किलर्स खाकर सीन को पूरा किया था.
View this post on Instagram
आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' और अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन' पर्दे पर एकसाथ आमने-सामने होंगी. खिलाड़ी कुमार की रक्षा बंधन का ट्रेलर भी सामने आ चुका है. डांस दीवाने जूनियर में रणबीर कपूर भी अपनी फिल्म 'शमशेरा' के प्रमोशन के लिए आएंगे. वह वाणी कपूर के साथ 'रविवार विद स्टार परिवार' में भी शिरकत कर चुके हैं. यहां सेट से रणबीर कपूर की स्टार प्लस के स्टार्स के साथ तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हुए थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)