'रूबरू रोशनी' स्टार्स रिव्यू: रोंगटे खड़े कर देगी ये फिल्म.. संदेश को समझ जाएं तो दुनिया बदल जाएगी
फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग मुंबई में दो दिन पहले रखी गई थी. इसमें बॉलीवुड और टीवी के काफी सारे सितारे पहुंचे थे. ऐसे में नए एक्सपेरीमेंट के लिए पहचाने जाने वाले आमिर खान की इस फिल्म को देखने के बाद जानिए क्या कहा फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने.
मुंबई: काफी समय बाद बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्सनिस्ट टीवी पर वापसी कर रहे हैं. हालांकि, इस बार वह किसी किरदार के रूप में छोटे परदे पर नहीं आ रहे हैं बल्कि अपने प्रोडक्शन हाउस द्वारा बनाई गई फिल्म 'रूबरू रोशनी' के साथ स्टार प्लस के जरिए टेलीविजन पर कमबैक कर रहे हैं. इस फिल्म का प्रसारण गणतंत्र दिवस के मौके पर सुबह 11 बजे स्टार प्लस और हॉटस्टार पर किया जाएगा. फिल्म को लेकर चर्चा थी कि कहीं यह आमिर खान के टीवी पर पिछले शो 'सत्यमेव जयते' की तरह न हों, लेकिन खुद आमिर ने इस बारे में साफ कर दिया है.
आमिर खान ने फिल्म को 'सत्यमेव जयते' से बिल्कुल अलग बताया है. फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग मुंबई में दो दिन पहले रखी गई थी. फिल्म की स्क्रीनिंग में बॉलीवुड और टीवी के काफी सारे सितारों ने शिरकत की. फिल्म देखने के बाद इन सितारों ने फिल्म को लेकर अपने कमेंट भी दिए. 'रूबरू रोशनी' के बारे में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने कहा है कि यह एक कमाल की फिल्म है. इसके बारे में बोलने के लिए शब्द नहीं हैं. वहीं एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा कहती हैं कि यह एक फिल्म नहीं, बल्कि अहसास है.
What is #RubaruRoshni all about? Watch it today to find out at 11am only on StarPlus.@aamir_khan @svaticb @TripathiiPankaj @ParineetiChopra @radhikamadan01 @eyehinakhan @kabirkhankk @ItsMohitMalik @ReallySwara @yamigautam @ipritamofficial @shivangijoshi10 @RonitBoseRoy pic.twitter.com/w4KNCZef6W
— StarPlus (@StarPlus) January 26, 2019
स्वरा भास्कर ने फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद कहा कि उन्होंने इतनी ताकतवर फिल्म अपनी जिंदगी में कभी नहीं देखी. बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने फिल्म को दिल छू लेने वाला बताया.
टीवी एक्ट्रेस हीना खान फिल्म 'रूबरू रोशनी' के बारे में कहती हैं कि यह एक बेहद मजबूत फिल्म है. फिल्म मेकर कबीर खान का कहना है कि इस फिल्म को देखते हुए उनकी आंखों में आंसू आ गए. आंसू के कारण उनका गला दुखने लगा.
टीवी कलाकार मोहित मलिक कहते हैं कि यह एक बड़ी गतिशील फिल्म है और फिल्म के पीछे के विचार सच में बेहद शानदार हैं. म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम ने फिल्म देखने के बाद कहा कि यह एक भावनात्मक फिल्म है जो देखने वालों को कनेक्ट करती है.
एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन ने फिल्म को बेहद खूबसूरत बताया है. सान्या मल्होत्रा फिल्म के बारे में कहती हैं कि यह न सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाई गई फिल्म है बल्कि समाज के निर्माण में अपना योगदान देने के लिए यह एक बेहद अच्छी फिल्म है.
फिल्म निर्माता मुकेश भट्ट फिल्म के बारे में कहते हैं कि यह फिल्म हर नागरिक को देखनी चाहिए. इसे देखते वक्त रोंगटे खड़े हो जाते हैं. इस फिल्म फिल्म में बहुत गहराई है और इसके अंदर जो संदेश दिया गया है अगर वह लोग समझ जाएं तो ये दुनिया बदल जाएगी.
यह भी पढ़ें-
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की बहन और लेखक गीता मेहता ने पद्मश्री पुरस्कार ठुकराया
देश आज देश मना रहा है 70वां गणतंत्र दिवस, राजपथ पर दिखेगी देश की ताकत और संस्कृति