Aamir Khan बने सास, सीरियल में मिला काम! यकीन ना हो तो देख लें ये Video
Aamir Khan In Saas Role: आमिर की ‘लाल सिंह चड्ढा’ 11 अगस्त को रिलीज हो रही है. ऐसे में वह इसके प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते.
![Aamir Khan बने सास, सीरियल में मिला काम! यकीन ना हो तो देख लें ये Video Aamir Khan played mother in law role on set of Dance Deewane Juniors Watch Video Aamir Khan बने सास, सीरियल में मिला काम! यकीन ना हो तो देख लें ये Video](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/16/39eb67c1ab9812766a15ab7ee43b7e651657961863_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aamir Khan On Dance Deewane Juniors Set: फिल्मों के प्रमोशन के लिए आजकल एक्टर्स को क्या-क्या नहीं करना पड़ता. अब चाहे वो बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ही क्यों ना हो. वह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. इसी सिलसिले में वह टीवी रिएलिटी शो ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ के सेट पर पहुंच गए, जहां उन्हें ‘सास’ बनना पड़ गया. चलिए पूरा माजरा समझाते हैं.
आमिर की ‘लाल सिंह चड्ढा’ 11 अगस्त को रिलीज हो रही है. ऐसे में वह इसके प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. हाल ही में उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े दिग्गजों के लिए इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी, जहां सभी ने फिल्म की जमकर तारीफ की. खैर, बात ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ की करते हैं, जहां के सेट से आमिर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह सास का ऑडिशन देते नजर आ रहे हैं.
डांस दीवाने जूनियर्स के सेट पर दिया ऑडिशन
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश जैसे टीवी स्टार्स ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ को होस्ट करते हैं. सेट पर तेजस्वी ने ही आमिर से सास का ऑडिशन देने की डिमांड रख दी. फिर क्या था...तेजस्वी डायलॉग बोलने लगीं और आमिर सास की एक्टिंग करने लगे.
वीडियो में देखा जा सकता है कि आमिर स्टेज पर बैठ जाते हैं और कहते हैं सास बॉस होती है. वो बैठेगी. इसके बाद तेजस्वी डायलॉग बोलती हैं और आमिर मस्त एक्सप्रेशन देते हैं. एक्ट्रेस कहती हैं, ‘’रोज-रोज घर पर आया ताजा दूध फट क्यों रहा है. इस साजिश के पीछे छोटी का हाथ है. ये मुझे भूखा तो नहीं मारना चाहती.’’
View this post on Instagram
इसके बाद करण, आमिर से कहते हैं, ‘’सर प्रोड्यूसर का फोन आया है. करण उसे बताते हैं कि सास का रोल उन्हें मिल गया है. इसपर आमिर कहते हैं, 'डन.. डन.. लॉक करो.’’ यह वीडियो वाकई बेहद मजेदार है. सास के रोल में आमिर को देख किसी की भी हंसी छूट पड़ेगी. आमिर फिल्म के प्रमोशन के लिए ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ की हॉट सीट पर भी बैठे नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: जब Katrina Kaif के भावुक स्पीच पर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा था पूरा हॉल, जानिए ऐसा क्या कहा था
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)