लंबे वक्त बाद आमिर खान टीवी पर वापसी करने जा रहे हैं. 'सत्यमेव जयते' के बाद आमिर खान प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'रूबरू रोशनी' कल यानी 26 जनवरी के अवसर पर स्टार प्लस पर सुबह 11 बजे दिखाई जाएगी. इस फिल्म को लेकर दर्शकों के दिलों में इस बात का कौतूहल था कि कहीं ये आमिर खान के पिछले शो 'सत्यमेव जयते' की तरह तो नहीं है. लेकिन खुद आमिर खान ने 'रूबरू रोशनी' के प्रोमो में बताया है कि ये 'सत्यमेव जयते' से बिल्कुल अलग है. कल दिखाए जाने वाली आमिर खान की यह फिल्म कैसी है? इसमें क्या खास है और आपको ये क्यों देखनी चाहिए? यहां प्रीमियर से पहले आपको बता रहे हैं इस फिल्म के बारे में-



'रूबरू जिंदगी' में तीन रियल लाइफ लोगों की कहानियां दिखाई जाएंगी. यह उन लोगों की कहानियां हैं जिन्होंने अपनी ज़िंदगी में वीभत्स हादसों को भुगता है और उसे अंजाम देने वालों को माफ करने की हिम्मत दिखाई है. इतना ही नहीं इन लोगों ने उन्हें नया जीवन भी दिया है.


पहली कहानी ललित माकन के शख्स की बेटी अवंतिका की है. अवंतिका आज अपने माता पिता का हत्यारे को परिवार के सदस्य की तरह मानती है. अवंतिका के साथ यह कैसे मुनासिब है, यह देखने वाली बात है.


दूसरी आप बीती रानी मारिया की निर्मम हत्या की कहानी उनकी बहन की जुबानी बताई गई है. मर्डर करने वाला संमुदर आज उनके घर के बेटे की तरह हैं और पश्चाताप कर रहा हैं. आखिर किस तरह परिवार ने समुंदर को माफ करने की हिम्मत जुटाई. इसकी कहानी भी काफी दिलचस्प है.


तीसरी कहानी 26/11 का जिक्र है. इस आतंकी हमले में बहुतों ने अपना परिवार खोया है. इनमें से परिवार कीया का भी था. वह विदेशी हैं. एक सुबह अचानक इस हमले में उनकी दुनिया ही उजड़ गई. उन्होंने अपने पति एलन और 13 साल की बेटी को मुंबई हादसे में खो दिया. कीया उस हादसे के बाद हर साल मुंबई आती है.


इन सभी का का मानना है कि जो उन पर बीती है वह दर्द तो कभी कम नहीं हो सकता, मगर सामने वाले को माफ कर देना ही उनके लिए सबसे बड़ी सजा होगी.


पीड़ित होकर भी माफ कर देना शायद किसी को बेहतर इंसान बना सकता है. फिल्म दिखाते हुए आमिर खान ने भी बताया कि उनकी अम्मी हमेशा कहा करती थीं 'माफी में जो ताकत है वो किसी में नहीं.'


इस फ़िल्म का निर्देशन स्वाति ने किया है जिसे आमिर खान प्रोडक्शन की तरफ से बनाया गया है. खास बात यह है कि यह फिल्म 26 जनवरी को स्टार प्लस, स्टार के सभी चैनलों के साथ हॉटस्टार पर भी रिलीज़ किया जायेगा.