'लाल सिंह चड्ढा' का बायकॉट होते देख Aamir Khan ने बताया फिल्म का रामायण से कनेक्शन, पढ़ें पूरी बात
Aamir Khan In Kaun Banega Crorepati 14: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) हाल में टीवी के हिट शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 में अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का प्रमोशन करने शो पर आए थे.
Aamir khan in Kaun Banega Crorepati 14: टीवी के क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 14 शुरू हो गया है. इस शो में अभिनेता आमिर खान पहले सेलिब्रिटी गेस्ट बनकर पहुंचे थे . बतौर मेहमान आमिर खान ने बिग बी के साथ मंच साझा किया. फिल्म ठग्स हिंदुस्तान (Thugs of Hindostan) में आमिर खान और अमिताभ बच्चन ने एकसाथ काम किया था. लंबे समय बाद दो दिग्गज कलाकार KBC-14 के सेट पर स्टेज शेयर करते नजर आए. यहां आमिर खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha)' का प्रमोशन करने पहुंचे थे. केबीसी में मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने अपनी फिल्म को लेकर तमाम दिलचस्प बातें साझा कीं. उन्होंने यह तक कह दिया कि उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा का रामायण से खास कनेक्शन है.
आमिर खान ने अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की तुलना रामायण से की. ऐसा करते हुए उन्होंने बताया कि उनकी फिल्म की शूटिंग केरल में जटायूपुत्र बिल्डिंग के पास हुई है. ये दुनिया की कुछ सबसे बड़ी इमारतों में से एक है. ये इमारत Kollam डिस्ट्रिक में Chadayamangalam के पास स्थित है. आमिर खान ने कहा कि वह किसी ऐसी जगह पर फिल्म की शूटिंग करना चाहते थे जिसके बारे में लोग ज्यादा ना जानते हों.
आमिर खान ने बताया कि दुनिया भर के लोग उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा देखकर इस खूबसूरत इमारत के बारे में जानेंगे. इसके अलावा जटायू की मूर्ति और जटायू अर्थ सेंटर दुनिया की सबसे बड़ी मूर्तियों में गिनी जाती है. रामायण के मुताबिक सीता को रावण से बचाने की कोशिश में जटायू जख्मी हो गया था और पंख काट दिए जाने के बाद वह जमीन पर गिर पड़ा था. अभिनेता ने कहा इस तरह फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का रामायण से गहरा नाता है.
View this post on Instagram
दरअसल, आमिर खान की इस फिल्म का सोशल मीडिया पर काफी विरोध हो रहा है. ज्यादातर लोग लाल सिंह चड्ढा का बायकॉट (laal singh chaddha boycott) कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर फिल्म के बायकॉट की खबरें हैं ऐसे में आमिर फिल्म को हिंदू धार्मिक ग्रंथ से जोड़ते दिखे. आमिर खान की इस फिल्म का विरोध उनकी पहली फिल्म पीके (PK) के लिए हो रहा है जिसमें हिंदू धर्म का जमकर मजाक उड़ाया गया था. राजकुमार हिरानी निर्देशित यह फिल्म हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के कारण काफी विवादों में रही थी.
लाल सिंह चड्ढा फिल्म की बात करें तो यह 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का निर्देशन अद्वैत चौहान ने किया है. लंबे वक्त बात आमिर खान इस फिल्म के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. उनके अपोडिट करीना कपूर हैं. फिल्म के बाकी कलाकारों को उतनी लाइम-लाइट नहीं मिल रही है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर आमिर खान की इस फिल्म को लेकर काफी विरोध मिल रहा है. देखना होगा कि फिल्म थिएटर्स में क्या कमाल कर पाती है या नहीं ?
Laal Singh Chaddha फिल्म को लेकर आमिर खान ने कही बड़ी बात, बोले- 'फिल्म फ्लॉप हुई तो...
Aamir Khan Mahabharat: ‘महाभारत’ पर फिल्म बनाना है आमिर खान का ड्रीम प्रोजेक्ट, लेकिन लगता है डर