Aamna Sharif Birthday Special: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री आमना शरीफ (Aamna Sharif) को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. ‘कहीं तो होगा’ की कशिश से लेकर ‘कसौटी जिंदगी की 2’ की कोमोलिका बनने तक, उन्होंने अपने हर किरदार से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्टिंग करने से पहले आमना शरीफ क्या काम करती थीं. आज 16 जुलाई 2022 को उनका 40वां बर्थडे है. इस खास मौके पर आइए आमना शरीफ की निजी जिंदगी के बारे में रोचक बातें बताते हैं.
16 जुलाई 1982 को मुंबई में जन्मी आमना शरीफ के पिता भारतीय थे, जबकि मां पार्शियन बहरीनी थीं. आमना ने मुंबई में ही अपनी पढ़ाई पूरी की और ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़ने के लिए उन्होंने काफी मशक्कत की और अब वह जानी-मानी सेलिब्रिटी हैं.
आमना शरीफ का मॉडलिंग करियर
एक्टिंग में डेब्यू करने से पहले आमना शरीफ ने मॉडलिंग में अपना करियर बनाने का सोचा था. उन्होंने मॉडलिंग में भी काफी पहचान बनाई थी और कई ब्रांड्स के लिए काम किया. हालांकि, उन्हें इसमें वह सफलता नहीं मिली थी, जो वह चाहती थीं. इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग छोड़ टीवी में एंट्री मारी.
आमना शरीफ के सीरियल्स
आमना ने अपने डेब्यू शो ‘कहीं तो होगा’ की कशिश बनकर छोटे पर्दे पर एंट्री की थी और अपनी खूबसूरती से सभी का दिल चुरा लिया था. वह ‘होंगे जुदा ना हम’ में भी नजर आ चुकी हैं. आमना शरीफ ने न केवल पॉजिटिव रोल्स किए, बल्कि नेटेगिव किरदार में भी वह काफी पसंद की गईं. ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में वह कोमोलिका के किरदार में काफी पसंद की गई थीं.
आमना शरीफ की फिल्में
टीवी सीरियल्स के अलावा आमना शरीफ ने कई फिल्मों में भी काम किया है, जिसने उन्हें काफी पॉपुलैरिटी दिलाई है. उन्होंने ‘आलू चाट’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वह ‘आओ विश करें’, ‘एक विलेन’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.
आमना शरीर की लव लाइफ और शादी
आमना शरीफ ने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर से प्रोड्यूसर बने अमित कपूर (Amit Kapoor) के साथ शादी की है. शादी से पहले कपल ने करीब एक साल तक एक-दूसरे को डेट किया था. आपको जानकर हैरानी होगी कि, आमना ने अपने पंजाबी पति से शादी करने के लिए अपना धर्म मुस्लिम से हिंदू करा लिया था. हालांकि, वह सरनेम पुराना ही लगाती हैं. अब आमना और अमित एक बेटे के माता-पिता हैं.
यह भी पढ़ें
Khatron Ke Khiladi 12 के कंटेस्टेंट्स की मस्ती बनी सजा, हुआ ऐसा अत्याचार कि निकल पड़े आंसू