'आंगन-अपनों का' फेम आयुषी खुराना को जब 'पति' ने बुलाया था बहन, सेट के पहले दिन ऐसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन
Aangan Aapno Ka: 'आंगन-अपनों का' फेम आयुषी खुराना ने खुलासा किया कि उनके रील पति समर वरमानी उर्फ आकाश ने शूट के पहले दिन उन्हें 'बहन' कहकर बुलाया था. इसके बाद उन्होंने भी एक्टर को 'भैया' बोल दिया.
!['आंगन-अपनों का' फेम आयुषी खुराना को जब 'पति' ने बुलाया था बहन, सेट के पहले दिन ऐसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन Aangan Aapno Ka Ayushi Khurana reveals reel husband Samar Vermani her as behen on first day of shoot 'आंगन-अपनों का' फेम आयुषी खुराना को जब 'पति' ने बुलाया था बहन, सेट के पहले दिन ऐसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/15/6bd872ebae2fba99bfa2d08d7fe5dd821715749803848618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aangan Aapno Ka Fame Ayushi Khurana: टीवी शो 'आंगन-अपनों का' की कहानी दर्शकों को पसंद आ रही है. इस शो में बाप-बेटियों के रिश्ते की दिल छू जाने वाली स्टोरी है. जब एक पिता अपनी तीन बेटियों की अकेले परवरिश करता है और बेटियों के बड़े होने के बाद उनकी शादी कर अपने फर्ज को पूरा करता है. सीरियल में बेटियों के रोल में एक्ट्रेस नीता शेट्टी, आदिति राठौड़ और आयुषी खुराना है. इस शो में आयुषी लीड रोल में हैं.
आयुषी खुराना को जब सेट 'पति' ने बुलाया था बहन
हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस आयुषी खुराना ने सेट पर अपने शुरुआती दिनों के एक यादगार किस्से का खुलासा किया. उन्होंने खुलासा किया कि उनके रील पति आकाश का किरदार निभाने वाले समर वरमानी ने शूटिंग के पहले दिन शुरुआत में उन्हें 'बहन' कहकर बुलाया था. शो में पल्लवी की भूमिका में नजर आने वाली आयुषी ने शेयर किया, 'समर के साथ मेरा एक दोस्त वाला सीन है.'
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने बताया कि, 'समर ने पहले दिन ही मुझे बहन बोल दिया था तो उसे भी दोस्त दोस्त वाला महसूस होता है. सेट पर पहला दिन और उन्होंने मुझसे कहा, 'आ बहन हम लाइन्स करें'. मैंने कहा, 'क्या आप सीरियस हैं?' और तब से हमारे बीच एक बहुत ही नॉर्मल बातें चल रही है. उनके साथ काम करना अच्छा है, वे सीन के साथ बहुत अच्छे से तैयार रहते हैं. इमोशनल सीन में वह बहुत अच्छे हैं. वह एक अच्छे एक्टर हैं.'
'मुझे कम्फर्ट जोन को तोड़ना था'
वहीं आकाश अवस्थी का रोल निभाने वाले समर वरमानी आयुषी की बात को जानने के बाद मजाक में फूट-फूट कर रोने लगे. उन्होंने कहा, 'हां, वह अब भी मुझे इसके लिए चिढ़ाती रहती है. अब उसने भी मुझे भैया बोलना शुरू कर दिया है. मुझे उस कम्फर्ट जोन को तोड़ना था, तो मैंने बस यूं ही कह दिया कि चल बहन लाइन्स करते हैं. मेरा वास्तव में ये मतलब नहीं था. हम दोनों प्रोफेशनल हैं. अगर ऑफ कैमरा ऐसा भाई-बहन का रिश्ता है भी, जो नहीं है, लेकिन ऑन-कैमरा लोगों को हमारी केमिस्ट्री पसंद आ रही है.'
View this post on Instagram
बता दें लीड रोल में आयुषी का ये दूसरा शो है. वह इससे पहले शोएब इब्राहिम के साथ अजूनी में नजर आई थीं और उन्हें काफी पहचान मिली थी. दूसरी तरफ, समर को 'कथा अनकही', 'हैप्पी फैमिली कंडीशंस अप्लाई' और 'गिरगिट' के लिए जाना जाता है.
यह भी पढ़ें: Panchayat Season 3 Trailer: 'पंचायत सीजन 3' का ट्र्रेलर हुआ रिलीज, 'बनराकस' ने प्रधान जी के खिलाफ खेला खेल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)