Mrunal Thakur Relationship: सीता रामम एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने टैलेंट के दम पर टीवी से फिल्मों की तक की जर्नी का सफर तय किया है. उन्हें फिल्म सीता रामम से बहुत नेम-फेम मिला. इन दिनों एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म आंख मिचौली के लिए चर्चा में हैं. फिल्म 27 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. एक्ट्रेस फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में उन्होंने प्रमोशन के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बातचीत की. 


इंडिया टुडे से बातचीत में एक्ट्रेस ने अपना रिलेशनशिप स्टेट्स बताया. साथ ही उन्होंने बताया कि वो किसे आइडल मैन कंसीडर करती हैं.


सिंगल हैं मृणाल ठाकुर


जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या फैमिली की तरफ से शादी के लिए प्रेशर है? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा- 'प्रेशर तो है, पर कोई मिले भी तो. मैं तो नहीं खोज रही हूं.'


हालांकि, उन्होंने आइडल मैन के बारे में बताते हुए कहा कि वो कैनेडियन एक्टर और म्यूजिशियन Keanu Reeves को पसंद करती हैं. बता दें कि Keanu Reeves को साइंस फिक्शन फिल्म द मेट्रिक्स के लिए जाना जाता है.


मृणाल की फिल्म आंख मिचौली की बात करें तो इस फिल्म में मृणाल का रोल एक ऐसी लड़की का है जो रात में देख नहीं पाती है. और मृणाल की फैमिली उनकी शादी के लिए एक लड़के की तलाश में है.


मृणाल के वर्क फ्रंट पर नजर डालें तो उन्होंने टीवी से शुरुआत की थी. वो कुमकुम भाग्य में नजर आई थीं. इस शो में वो लीड कैरेक्टर की बहन के रोल में थीं. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म बाटला हाउस से डेब्यू किया. अब मृणाल लगातार अपने काम से इंप्रेस कर रही हैं और इंडस्ट्री में अपने कदम मजबूत कर रही हैं. वो साउथ फिल्मों में भी एक्टिव हैं. अब वो Pippa, Hi Nanna और VD13 में नजर आएंगी.


 


ये भी पढ़ें- World Biryani Day 2023:  ये 10 सेलेब्स खाते हैं बिरानी की कसम, करीना कपूर से लेकर प्रभास का नाम भी है शामिल