एक्टिंग छोड़ने के बाद टीवी की ये एक्ट्रेस बनी बिजनेसवुमन, दो साल में खड़ी कर दी 820 करोड़ की कंपनी
Aashka Goradia: आशका गोराडिया टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रही हैं. हालांकि साल 2021 में उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी थी और बिजनेसवुमन बन गई थी. महज दो साल के भीतर ही उन्होंने करोड़ों की कंपनी बना ली है.
Aashka Goradia Atress Turned Business Woman: आशका गोराडिया एक्ट्रेस टर्न एंटरप्रेन्योर बन चुकी हैं. इस खूबसूरत एक्ट्रेस ने एक्टिंग को उस समय छोड़ दिया था जब वह अपने करियर के पीक पर थीं और टेलीविजन जगत में जमकर पॉपुलैरिटी हासिल कर रही थीं. 20 साल से ज्यादा समय तक टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव रहने के बाद आशका ने अप्रैल 2021 में अपने एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया था.
इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि आशका गोराडिया के अचानक इंडस्ट्री छोड़ने से न केवल टीवी जगत बल्कि उनके फैंस भी हैरान रह गए थे. हालांकि बिजनेस फील्ड में भी एक्ट्रेस काफी सक्सेसफुल रही हैं. केवल दो साल के भीतर ही वह फाल्गुनी नायर (न्याका), विनीता सिंह (शुगर कॉस्मेटिक्स) और कई अन्य जैसी एलिट बिजनेसवुमन को टक्कर दे रही हैं.
आशका को ‘कुसुम’ से मिली बेहद पॉपुलैरिटी
आशका गोराडिया ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2002 में शो ‘अचानक 37 साल’ बाद से की थी. हालांकि, उन्हें अपना पहला बड़ा प्रोजेक्ट तब मिला जब उन्हें शो ‘कुसुम’ के लिए साइन किया गया, जिसमें उन्होंने 'कुमुद' का किरदार निभाया था. ‘कुसुम’ से आशका को घर-घर पहचान मिली थी. आशका गोराडिया ने कई रियलिटी शो में भी काम किया. वे ‘जेट सेट गो’, ‘कभी कभी प्यार कभी कभी यार’,’ मिस्टर एंड मिसेज टीवी’, ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 4’, ‘बिग बॉस 6’, ‘नच बलिए 8’, ‘किचन चैंपियन 5’जैसे शो में नजर आई थीं.
आशका गोराडिया ने एक्टिंग छोड़ने के बाद शुरू किया था बिजनेस
आशका गोराडिया टीवी पर आखिरी बार साल 2019 में नजर आई थीं. उन्होंने ऑफिशियली तौर पर साल 2021 में एक्टिंग से रिटायरमेंट की अनाउंसमेंट की थी. वहीं उन्होंने 2019 में अपने बिजनेस वेंचर पर काम करना शुरू कर दिया था. साल 2020 में आश्का ने अपना मेकअप और ब्यूटी ब्रांड रेनी कॉस्मेटिक्स लॉन्च किया था. एक्ट्रेस टर्न एंटरप्रेन्योर ने अपने कॉलेज के दोस्तों प्रियांक शाह और आशुतोष वलानी के साथ हाथ मिलाया और साथ में उन्होंने रेनी कॉस्मेटिक्स लॉन्च किया.
दो साल में ही आशका ने बना ली करोड़ों की कंपनी
बिजनेस शुरू करने के दो साल के अंदर ही उनका कॉस्मेटिक ब्रांड, रेनी कॉस्मेटिक्स 820 करोड़ रुपये की कंपनी बन चुकी है. हालांकि आशका के बिजनेस पार्टनर प्रियांक शाह और आशुतोष वलानी की कॉस्मेटिक ब्रांड बनाने की स्पेशलिटी ने भी उनकी कंपनी की सफलता में बहुत बड़ा योगदान दिया है.
कई रिपोर्ट्स के मुताबिक रेनी कॉस्मेटिक्स की साइट पर लगभग 200 प्रोडक्ट्स लिस्टेड हैं और ये अमेजॉन, Nykaa, Flipkart और Myntra जैसी कंपनियों के साथ भी जुड़ा हुआ है. इसके अलावा, रेनी कॉस्मेटिक्स के पूरे भारत में 650 स्टोर हैं, जो किल्यरली बताता है कि यह कॉस्मेटिक ब्रांड कैसे बढ़ रहा है.
View this post on Instagram
आशका ने ब्रेंट गोबल से की है शादी
प्रोफेसनल लाइफ में बेहद सक्सेसफुल आशका गोराडिया की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने अमेरिकी बिजनेसमैन ब्रेंट गोबल से शादी की है. कथित तौर पर दोनों 2016 में मिले थे और शादी करने से पहले एक साल से ज्यादा समय तक इन्होंने डेटिंग की. आशका और ब्रेंट ने 1 दिसंबर, 2017 को ईसाई रीति-रिवाज से शादी की थी. फिलहाल ये कपल अपने पहले बच्चे के वेलकम करने की तैयारी कर रहा है.
ये भी पढ़ें: एक्स हसबैंड अनुराग कश्यप की बेटी की इंगेजमेंट में पहुंची कल्कि कोचलिन, पेस्टल फ्लोरल साड़ी पहने दिखीं एक्ट्रेस