नई दिल्ली: मशहूर रियलिटी शो 'नच बलिए 8' में हिस्सा लेने वाले आश्का गोराडिया और ब्रेंट गोलब इस साल के अंत तक शादी करने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्सम में दोनों की शादी को लेकर दावे किए जा रहे हैं.


अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 'नच बलिए 8' का फेम यह कपल 3 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध जाएगा. आपको बता दें कि आश्का और ब्रेंट की सगाई पिछले साल दिसंबर में हुई थी.



आश्का का कहना है, 'ब्रेंट चाहते हैं कि हमारे शादी सभी रीति-रिवाजों के साथ हो. ऐसा सिर्फ मेरे होम टाउन अहमदाबाद में ही संभव हो सकता है, इसलिए हम अहमदाबाद में ही शादी करने वाले हैं.' आश्का ने बताया कि अहमदाबाद में शादी की एक वजह यह भी है कि मेरी उस शहर के साथ बहुत सारी यादें जुड़ी हुई हैं.



आश्का ने कहा, 'अहमदाबाद में शादी करने का आइडिया ब्रेंट का ही था, क्योंकि उन्होंने इस शहर में मेरे कजिन की शादी में हिस्सा लिया था. और हां मैं आपको बता दें कि ब्रेंट को गुजरात का खाना भी बहुत ही ज्यादा पसंद है.



आपको बता दें कि आश्का और ब्रेंट की मुलाकात 2016 में हुई थी और तब से ही ये दोनों सितारे एक-दूसरे को डेट करने लगे. आश्का ने कलर्स टीवी के मशहूर सीरियल 'नागिन' में निभाए गए अपने किरदार से पहचान हासिल की है.