नई दिल्ली: छोटे पर्दे की मशहूर अदाकार आश्का गरोड़िया और ब्रेंट ग्लोब की मेहंदी सेरेमनी में छोटे पर्दे की नागिन यानी की मौनी रॉय ने जमकर ठुमके लगाए. मौनी के अलावा कई स्टार्स आश्का की मेहंदी सेरेमनी में पहुंचे. आश्का की मेहंदी में अदा शर्मा, मॉनी रॉय, सना खान और कणवीर वोहरा भी अपने परिवार के साथ पहुंचे.

इस सेरेमनी में मौनी रॉय ने जमकर ठुमके लगाए, मौनी 'मेहंदी है रचने वाली...' गाने पर थिरकती नजर आईं.




 








आपको बता दें कि आश्का ने क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की. टीवी सीरियल 'नागिन' से ही आश्का को फेम मिला था.