टीवी के पॉपलुर शो में से एक है भाबी जी घर पर हैं. इस शो को लेकर दर्शकों में गजब का क्रेज देखने को मिलता है. इस शो में अब तक कई कलाकार रिप्लेस हो चुके हैं, लेकिन इसकी पॉपुलैरिटी पर अभी भी कोई फर्क नहीं पड़ा. दर्शकों को अंगूरी भाभी का भोलापन और गोरी मैम का ग्लैमर खूब भाता है. पहले शो में अंगूरी भाभी की भूमिका में शिल्पा शिंदे नजर आया करती थीं, लेकिन बाद में उनकी जगह शुभांगी अत्रे ने ले ली. उसके बाद गोरी मैम की भूमिका में सौम्या टंडन ने सबको खूब एंटरटेन किया, लेकिन एक समय बाद जब उन्होंने शो छोड़ा तो नेहा पेंडसे ने उनकी जगह ली. फिलहाल अब नेहा पेंडसे को भी विदिशा श्रीवास्तव रिप्लेस कर चुकी हैं. इसी बीच इस शो के कई कलाकारों की कुछ पुरानी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिन्हें देख आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो जाएगा कि ये वही हैं.




रोहिताश्न गौड़- (मनमोहन तिवारी)


रोहिताश्व गौड़ शो में मनमोहन तिवारी की भूमिका में नजर आते हैं. उनका लुक पहले से अब बहुत ज्यादा बदल चुका है. रोहिताश्व को मनमोहन सिंह की भूमिका में दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता है.




शुभांगी अत्रे- (अंगूरी भाभी)


टीवी की खूबसूरत और ग्लैमरस एक्ट्रेस में से एक मानी जाने वाली शुभांगी अत्रे भाबी जी घर पर हैं शो में अंगूरी भाभी की भूमिका में नजर आती हैं. अंगूरी भाभी के कैरेक्टर में लोग उन्हें खूब पसंद कर रहे हैं. लेकिन अगर आप उनकी पुरानी तस्वीर देखेंगे तो यकीन करना मुश्किल हो जाएगा कि ये वही हैं.




आसिफ शेख- विभूति नारायण


आसिफ शेख टीवी के अलावा कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. लेकिन पहले से अब उनका लुक काफी बदल चुका है. लेकिन सबसे मजेदार बाद तो ये है कि आसिफ रियल में अपनी रियल उम्र से काफी छोटे लगते हैं.




नेहा पेंडसे- (अनिता भाभी)


नेहा पेंडसे ने सौम्या टंडन के शो से जाने के बाद एंट्री ली थी. हालांकि वो भी भाबी जी घर पर हैं शो में ज्यादा दिनों तक नहीं टीक पाईं. मालूम हो सबसे पहले नेहा को महिमा चौधरी और सनी देओल की फिल्म में देखा गया था. वो इस फिल्म में सनी देओल की बहन की भूमिका में नजर आई थीं.




सोमा राठौड़- अम्मा जी


भाबी जी घर पर हैं शो में अम्मा जी की भूमिका निभाने वाली सोमा राठौड़ की पुरानी फोटो को देख शायद ही कोई यकीन कर पाएगा कि वो कभी ऐसी भी दिखा करती थीं. लेकिन ये बिल्कुल सच हैं लाइफ में कई उतार-चढ़ाव के साथ इंसान में भी बदलाव आ ही जाते हैं.




योगेश त्रिपाठी- (दरोगा हप्पू सिंह)


भाबी जी घर पर हैं शो में दरोगा हप्पू सिंह की भूमिका में दिखाई देने वाले योगेश त्रिपाठी कभी सब टीवी के शो एफआईआर में नजर आते थे. अब उनके लुक में काफी बदलाव आ चुका है. हालांकि ये कोई उम्र के साथ आया बदलाव नहीं है, बल्कि मेकअप का कमाल है.


ये भी पढ़ें:- 20 सालों में शादी के 150 प्रपोज़ल ठुकरा चुके हैं मीका सिंह, बोले- 'कभी हिम्मत नहीं हुई कि...'


ये भी पढ़ें:- सोनम कपूर की प्रेग्नेंसी को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं अंकल बोनी कपूर, बताया जल्द देंगे शानदार पार्टी