आगे चैनल ने बताया है कि यह एक फिक्शन सीरिज है और लोगों की भावनाएं आहत करने का उनका मकसद नहीं था. चैनल ने ये भी कहा है कि इसके लिए प्रियंका चोपड़ा को टारगेट करना ठीक नहीं है.
किस बात पर मचा बवाल
बता दें कि प्रियंका चोपडा़ क्वांटिको में एफबीआई एजेंट एलेक्स पैरिश का किरदार निभा रही हैं. हालिया एपिसोड 'द ब्लड ऑफ रोमियो' में दिखाया गया कि एक शख्स को न्यूयॉर्क पर आतंकी हमले के शक में गिरफ्तार किया जाता है और उसके पास रुद्राक्ष की माला मिलती है. एलेक्स के सहयोगी बताते हैं कि वो पाकिस्तानी है. लेकिन फिर एलेक्स यानि प्रियंका चोपड़ा कहती हैं, ''ये पाकिस्तानी नहीं है. इसके गले में रुद्राक्ष की माला है, यह भारतीय राष्ट्रवादी है. रूद्राक्ष पाकिस्तानी के गले में नहीं हो सकता. ये पाक को फंसाने की कोशिश कर रहा है."
इसी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा और प्रियंका चोपड़ा को भारत में खूब आलोचना झेलनी पड़ी. वैसे तो प्रियंका हर मुद्दे पर अपना पक्ष खुलकर रखती हैं लेकिन इस पर उन्होंने चुप्पी साध ली. अब चैनल उनके बचाव में आ गया है और माफी मांग ली है.
क्वांटिको का ये तीसरा सीजन है जिसकी शुरुआत 26 अप्रैल को हुई. इसके दोनों सीजन काफी पसंद किए गए हैं. प्रियंका चोपडा को इस शो की लिए भारत से लेकर अमेरिका तक काफी तारीफें मिली हैं. भारत में इसका प्रसारण स्टार वर्ल्ड और स्टार वर्ल्ड एचडी पर होता है.
भारत से बॉलीवुड में कमबैक
प्रियंका बॉलीवुड में फिल्म दिल धड़कने दो में दिखाई दी थीं जो फ्लॉप हो गई थी. प्रियंका चोपड़ा इसके बाद अब सलमान खान के साथ फिल्म 'भारत' से फिर कमबैक कर रही हैं. इसके अलावा ऋतिक रोशन के साथ 'कृष 4' में भी उनकी जगह पक्की हो गई है. प्रियंका जल्द ही भारत की शूटिंग शुरु करने वाली हैं.