Abdu Rojik: इस वीकेंड खतरों के खिलाड़ी 13 में सबके चहीते अब्दु रोजिक नजर आने वाले हैं. इसके लिए एक प्रोमो भी जारी किया गया है. इस प्रोमो में दिखाया गया है कि अब्दु रोजिक खतरों के खिलाड़ी 13 की हसीनाओं को देखकर फिसल जाते हैं. इस वीडियो को देखकर लोग काफी हैरान हो गए हैं.
खतरों के खिलाड़ी 13 की हसीनाओं को देखकर फिसलें अब्दु रोजिक
अब्दु रोजिक को बिग बॉस के घर में काफी पसंद किया गया था. बिग बॉस में इनकी क्यूटनेस के लोग दीवाने हो गए थे. लेकिन खतरों के खिलाड़ी के प्रोमो में उनका अलग ही अवतार देखने को मिल रहा है. बता दें कि प्रोमो में अब्दु खतरों के खिलाड़ी 13 के कंटेस्टेंट साउंडस मौफकिर और नायरा बनर्जी के साथ समुद्र तट और समुद्र के किनारे डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
प्रोमो में साउंडस मौफकिर और नायरा बनर्जी को बिकिनी में डांस करते हुए देखा जा सकता है. इसमें अब्दु ने सलमान खान की फिल्म नो एंट्री के गाने जस्ट लव मी पर डांस किया. अब्दु का ये अवतार काफी वायरल हो रहा है, कुछ लोगों ने अब्दु रोजिक को ट्रोल करना शुरु कर दिया. प्रोमो में अब्दु इन एक्ट्रेसेस के साथ काफी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. प्रोमो में लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा- क्या यह वाकई एक स्टंट शो है? वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- अच्छा हुआ मैनें इसी साल खतरों के खिलाड़ी को फॉलो करना छोड़ दिया.
वहीं आपको बता दें कि खतरों के खिलाड़ी 13 का लेटेस्ट एपिसोड ट्विस्ट एंड टर्न से भरा रहने वाला है. जैसे-जैसे शो अपने फिनाले की ओर बढ़ता जा रहा है, वैसे- वैसे खतरे का लेवल भी बढ़ता जा रहा है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस शो में कौन ट्रॉफी लेकर जाता है.
यह भी पढ़ें: Tanaaz Irani: इस दर्द से गुजर रहीं टीवी एक्ट्रेस तनाज ईरानी, पोस्ट शेयर कर बोलीं- 'मैनें आत्मविश्वास खो दिया...'