Shah Rukh Khan की ‘पठान’ देखने के लिए Abdu Rozik ने बुक करा लिया पूरा थिएटर, सामने आया वीडियो
Abdu Rozik Watch Pathaan: हाल ही में 19 साल के ‘बिग बॉस 16’ फेम सोशल मीडिया स्टार अब्दू रोजिक ने शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ देखने के लिए पूरा थिएटर बुक कर लिया.

Abdu Rozik Books Theatre: अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) ‘बिग बॉस 16’ में आने के बाद भारत की जान बन गए हैं. 3 फुट के अब्दू को जनता से बहुत प्यार मिला. तजाकिस्तान से ताल्लुक रखने वाले अब्दू ने भारत में अपनी एक तगड़ी फैन फॉलोइंग बना ली है. हाल ही में, अब्दू ने अपने फैंस और पैपराजी के साथ मूवी ‘पठान’ (Pathaan) देखने के लिए पूरा थिएटर बुक कर लिया.
‘पठान’ देखने के लिए अब्दू ने बुक किया पूरा थिएटर
जैसा कि आप जानते होंगे अब्दू रोजिक बी-टाउन के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बहुत बड़े फैन हैं. संडे को अब्दू ने अपने फैंस और पैपराजी के साथ शाहरुख की सुपरहिट फिल्म ‘पठान’ को देखने के लिए पूरा थिएटर बुक कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में पैंट और ब्राउन लेदर जैकेट में क्यूट लग रहे हैं. पैपराजी संग बातचीत में उन्होंने कहा था कि वह शाहरुख से मिलना उनका ड्रीम है. लोगों को अब्दू का ये वीडियो और उनका अंदाज बेहद पसंद आ रहा है.
View this post on Instagram
अब्दू ने ‘बिग बॉस’ से लिया था वोलंटरी एग्जिट
अब्दू रोजिक ‘बिग बॉस 16’ के सबसे चहीते कंटेस्टेंट्स में से एक थे. वह कई बार नॉमिनेट हुए, लेकिन फैंस के वोट के चलते वह हमेशा बचते रहे. लोगों ने उन्हें फाइनलिस्ट के रूप में भी इमेजिन कर लिया था, लेकिन फिनाले से एक महीने पहले अब्दू ने वोलंटरी एग्जिट करके सभी को हैरान कर दिया था. उन्हें काम के चलते वोलंटरी एग्जिट लेना पड़ा.
अब्दू रोजिक का करियर
अब्दू रोजिक तजाकिस्तान के मशहूर सिंगर हैं. उनका दुबई में भी नाम है. वह सिंगर के साथ-साथ एक सोशल मीडिया स्टार भी हैं. ‘बिग बॉस 16’ के बाद जल्द ही यूके बेस्ड ‘बिग ब्रदर’ (Big Brother New Season) के नए सीजन में दिखाई देंगे.
यह भी पढ़ें- इस TV एक्ट्रेस ने बैचलरेट पार्टी में अपनी बॉडी पर लिखवाया ‘ब्राइड टू बी’, तस्वीरें हुईं वायरल, लोगों ने किया ट्रोल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

