Abdu Rozik ने UAE से एमसी स्टैन के लिए खरीदा खास गिफ्ट, फैंस ने मजेदार कमेंट्स के साथ किया रिएक्ट- तुम्हारा तो लफड़ा हो गया था ना?
Abdu Rozik Bought A Gift For MC: अब्दू ने एमसी स्टैन के लिए एक खास गिफ्ट खरीदा है, जो कि बेहद मीनिंगफुल है. ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग सिंगर से सवाल कर रहे हैं कि क्या उनकी फ्रेंडशिप दोबारा हो गई है?
![Abdu Rozik ने UAE से एमसी स्टैन के लिए खरीदा खास गिफ्ट, फैंस ने मजेदार कमेंट्स के साथ किया रिएक्ट- तुम्हारा तो लफड़ा हो गया था ना? Abdu Rozik Bought Best Gift For MC Stan From UAE For Their Friendship Long Lasting Fans Reacted Tumhara To Lafda Ho Gaya Tha Na Abdu Rozik ने UAE से एमसी स्टैन के लिए खरीदा खास गिफ्ट, फैंस ने मजेदार कमेंट्स के साथ किया रिएक्ट- तुम्हारा तो लफड़ा हो गया था ना?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/26/fabd8a4c228f51441ac7c3ada4e1d4ff1682521024357711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Abdu Rozik Bought Best Gift For MC Stan: बिग बॉस रिएलिटी शो खत्म होने के बाद अब्दू रोजिक और एमसी स्टैन की कोल्ड वॉर जगजाहिर है. ऐसे में अब्दू रोजिक ने एक बार फिर से एमसी स्टैन से दोस्ती करने के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. अपनी दोस्ती को लॉन्ग लास्टिंग रखने के लिए उन्होंने यूएसी से स्पेशल गिफ्ट भी खरीदा है. अब्दू रोजिक ने अपने इंस्टाग्राम से कुछ फोटोज शेयर की हैं.
अब्दू ने एमसी के लिए लिया खास गिफ्ट
तस्वीरों में अब्दू सूट पहने हाथ में एक शो पीस लिए दिख रहे हैं. लेकिन ये कोई मामूली शो पीस नहीं है. दरअसल ग्लास बॉक्स में रेयर फ्लावर है जो कि अब्दू ने खासतौर पर एमसी स्टैन के लिए लिया है. अब्दू ने अपनी दो तस्वीरों के साथ ये पोस्ट साझा किया जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'रेयर एटर्नल रोज, जो कि कभी नहीं मरता. यह सिंबल है जिंदगी का, प्यार का और ब्रदरहुड का.'
इसी के साथ ही अब्दू ने अपने पोस्ट में एमसी स्टैन को टैग किया. इस पोस्ट के काफी घंटे बीतने के बाद भी फिल्हाल एमसी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. ऐसे में अब्दू के पोस्ट पर तमाम लोग उनसे सवाल कर रहे हैं कि क्या उनकी दोस्ती दोबारा से हो गई है? इस दौरान अब्दू और स्टैन के फैंस के शब्दों में अलग अलग एक्सप्रेशन झलकते हुए नजर आए. किसी ने हैरानी से सवाल किया तो किसी ने मजाकिया अंदाज में अब्दू से पूछा- तुम्हारा तो लफड़ा हुआ था ना?
View this post on Instagram
यूजर्स ने किया रिएक्ट
इस पोस्ट को देख कर बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट दीपक ठाकुर ने प्यार भरे इमोजी शेयर किए. वहीं एक यूजर ने हैरानी भरे अंदाज में पूछा- क्यों भाई तेरा तो लफड़ा हो गया था ना एमसी के साथ?
एक यूजर ने खुशी मनाते हुए कहा- मंडली इज बैक. तो कोई कहता दिखा- ये फर्क है अब्दू और एमसी में. इंडिया में अब्दू की कॉल तक पिक नहीं की मुंबई में मिलना तो दूर की बात और दुबई में अब्दू ने वेलकम... वहा दिल जीत लिया. तो अब्दू के एक फैन ने लिखा- आप पर गर्व है अब्दू पर एमसी इसे डिजर्व नहीं करता. एक यूजर ने लिखा- असल में तो आप इंडिया के ट्रेडिशन को फॉलो कर रहे हो, अतिथि देवो भव:.
ये भी पढ़ें : इंडस्ट्री से मायूस होकर एक्टिंग छोड़ चुकी थीं Rupali Ganguly, फिर इस शख्स की एंट्री से बदल गई 'अनुपमा' एक्ट्रेस की लाइफ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)