Bigg Boss 16 Fame Abdu Rozik: बिग बॉस फेम अब्दू रोजिक ने लाखों करोड़ों फैंस के दिल जीते हैं. ऐसे में हाल ही में उन्होंने अपना एक रेस्टोरेंट मुंबई में खोला. इस रेस्टोरेंट में रोजिक ने कुछ ऐसा किया जिसके बाद उनके खिलाफ कंप्लेंट कर दी गई.


लीगल ट्रबल में अब्दू रोजिक


दरअसल, अब्दू रोजिक अपने रेस्टोरेंट 'बुर्गिर'की ओपनिंग के दिन तमाम सेलेब्स के साथ वहां मोजूद थे. इस दौरान रोजिक का एक वीडियो इंटरनेट पर सामने आया जिसमें वे अपने रेस्टोरेंट में लोडेड गन को हाथ में लेते और उससे खेलते दिखे. बता दें, इस दौरान अब्दू रोजिक के रेस्टोरेंट में फराह खान से लेकर साजिद खान और शिव ठाकरे भी मौजूद थे.तो वहीं गोल्डन बॉएज भी वहां थे.


क्या है वीडियो में?


रोजिक वीडियो में अपने फैंस को एंटरटेन करते दिखे लेकिन उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगा. अब्दू का ये रेस्टोरेंट मुंबई के ओशिवाड़ा में स्थित है. फ्री प्रेस जरनल रिपोर्ट के मुताबिक, ये पिस्तौल अब्दू रोजिक को गोल्डन बॉएज के बॉडीगार्ड ने दी थी. सनी वाघ्चौर और संजय गुर्जर के पास इस गन का लाइसेंस भी है. इस दौरान कई लोगों ने बताया कि बिग बॉस 16 फेम इसके साथ खिलवाड़ कर रहे थे जिससे एक बड़ा हादसा हो सकता था.


क्या है नियम?


कानून कहता है कि लाइसेंसी बंदूक रखने वाला व्यक्ति अपनी बंदूक किसी और को रखने के लिए नहीं दे सकता, इसके साथ खेलना तो दूर की बात है. इसके बाद अब्दू के खिलाफ ओशिवाड़ा थाने में पुलिस ने शिकायत दर्ज की गई है.






अब्दू के प्रवक्ता ने बताया कि वीडियो में जो दिखाया गया है वे आधा सच है. अब्दू ने कुछ सेकेंड्स के लिए उस गन को पकड़ा था. इसके बाद उन्होंने गन को नीचे रख दिया था. लेकिन जिस जर्नलिस्ट ने इस वीडियो को इंटरनेट पर वायरल किया उसने उतनी ही वीडियो  शेयर की जिसमें अब्दू ने गन को हाथ में पकड़ा हुआ है. अब्दू के प्रवक्ता ने यह भी कहा है कि अब्दु अब इस झूठे आरोप को लगाने के लिए पत्रकार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर भी विचार कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें : Ali Baba: Dastaan-E-Kabul का सेट जलकर हुआ खाक, वसई स्टूडियो में तुनिषा शर्मा ने की थी आत्महत्या!