Bigg Boss के घर में Abdu Rozik ने गर्लफ्रेंड को लेकर किया ये खुलासा, वायरल हुआ ये क्यूट वीडियो
Bigg Boss 16: सलमान खान के शो बिग बॉस के 16वें सीजन का आगाज हो चुका है. शो को शुरू हुए महज तीन दिन ही हुए हैं लेकिन अब्दु रोजिक की फैन फॉलोइंग में बढ़ोतरी होने लगी है.
![Bigg Boss के घर में Abdu Rozik ने गर्लफ्रेंड को लेकर किया ये खुलासा, वायरल हुआ ये क्यूट वीडियो Abdu Rozik Opened Up About Girlfriend In Bigg Boss House Cute Video Has Been Viral Bigg Boss के घर में Abdu Rozik ने गर्लफ्रेंड को लेकर किया ये खुलासा, वायरल हुआ ये क्यूट वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/04/d2798ff536b444c146f21a7a843981441664874295889280_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Abdu Rozik Video: सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस (Bigg Boss 16) की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. अभी तक शो के तीन एपिसोड देखने को मिले हैं. लेकिन महज तीन दिनों में सिंगर अब्दु रोजिक दुनियाभर में छा गए हैं. अपनी क्यूटनेस के दम पर अब्दु (Abdu) न सिर्फ घर के कंटेस्टेंट को पसंद आ रहे हैं, बल्कि ऑडियंस का दिल जीतने में भी कामयाब साबित हो रहे हैं.
हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें टीना दत्ता (Tina Dutta) को अब्दु संग फ्लर्ट करते हुए देखा गया. इसी बीच एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मराठी बिग बॉस 2 विनर शिव ठाकरे (Shiv Thakare) के पूछने पर अब्दु बताते हुए नजर आ रहे हैं कि उन्हें कैसी गर्लफ्रेंड चाहिए.
शिव ने अब्दु (Abdu) से पूछा कि क्या गर्लफ्रेंड चाहिए उन्हें? अब्दु इस पर कहते हैं- हां. उसके बाद शिव ने फिर से पूछा कैसी गर्लफ्रेंड चाहिए उन्हें? स्वीट, ब्युटीफुल या फिर हॉट. अब्दु इसका जवाब देते हुए कहते हैं ब्युटीफिल लड़की चाहिए उन्हें.
अब्दु से शिव आगे पूछते हैं कि कैसी लड़कियां पसंद हैं उन्हें? लंबे बाल वाली या फिर शॉर्ट बालों वाली. अब्दु इस पर कहते हैं कि उन्हें लंबे बालों वाली लड़की चाहिए. शिव आगे पूछते हैं कि उन्हें मस्ती करने वाली नटखट लड़कियां पसंद है? इसके जवाब में अब्दु कहते हैं नहीं नॉर्मल लड़की पसंद है. अब्दु से फिर शिव पूछते हैं किया उन्हें रोमांस करने वाली लड़की चाहिए?
Here's the discription that what kind of girlfriend #AbduRozik wants 😭#BiggBoss16 • #BB16 pic.twitter.com/wVrJ44gHsk
— ☘︎ (@qualiteatweetz) October 3, 2022
ये भी पढ़ें:- आर्यन खान को अपना बेटा मानते हैं करण जौहर, सामने आई क्यूट झलक है इस बात का सबूत
अब्दु (Abdu) ये सुनकर शरमाते हुए कहते हैं हां और नहीं. शिव उसके बाद अब्दु से ये जानने की कोशिश करते हैं कि क्या उन्हें बिग बॉस हाउस में कोई लड़की पसंद है. लेकिन अब्दु सीधे मना कर देते हैं उन्हें और आगे कहते हैं कि आप गलत सोच रहे हैं.
अब्दु ने आगे ये भी कहा कि बिग बॉस 16 से जब वो बाहर जाएंगे, तब वो गर्लफ्रेंड बनाएंगे. सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें वो बताते हुए नजर आ रहे हैं कि एक्स गर्लफ्रेंड ने उनका दिल तोड़ा था. उस लड़की को अब्दु ने चार दिनों तक फोन किया था, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. अब्दु ने आगे ये भी कहा कि कभी-कभी वो उसे मिस करते हैं.
ये भी पढ़ें:- कितने एजुकेटेड हैं द कश्मीर फाइल के अभिनेता Anupam Kher, जानिए एक्टर की शिक्षा के बारे में सबकुछ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)