Abdu Rozik Revelation: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का जबसे प्रीमियर हुआ है, इस शो का क्रेज लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है. इन दिनों बिग बॉस के जिस कंटेस्टेंट की सबसे ज्यादा चर्चा है या जिसने सबका दिल जीत लिया है वो हैं ताजिक सिंगर अब्दू रोजिक (Abdu Rozik). अब्दू रोजिक महज तीन दिनों के अंदर ही बिग बॉस हाउस में सबके फेवरेट बन गए हैं.
कभी 19 साल के अब्दू को कैमरों पर बात करते हुए देखा जाता है तो कभी उन्हें किसी कंटेस्टेंट ने गोद में ले रखा होता है. वैसे तो अक्सर यही देखने को मिलता है कि बिग बॉस के कंटेस्टेंट को हिंदी में बात करनी होती है लेकिन अब्दू ही इकलौते ऐसे कंटेस्टेंट हैं जिनकी हिंदी बहुत ज्यादा खराब है. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि वह ताजिकिस्तान के रहने वाले हैं.
हालांकि, ये कहा जाता है न कि प्यार की कोई भाषा नहीं होती है. अब्दू रोजिक ने बिग बॉस हाउस में बहुत कम समय में लोगों के दिलों में अपनी एक अलग ही जगह बना ली है. साजिद खान (Sajid Khan) संग बात करते हुए अब्दू ने खुलासा किया कि उनका बचपन बहुत ही मुश्किलों में गुजरा है.
अब्दू ने कहा कि वो बहुत ही छोटे से घर में रहा करते थे जिसकी छत से पानी टपकता रहता था. अब्दू ने ये भी बताया कि उन्हें आज भी खिलौनों का काफी शौक है. जब भी वो शॉपिंग पर जाते हैं तो खिलौने जरूर खरीद कर लाते हैं. अब्दू का होमटाउन एक पहाड़ी इलाके में है, जहां उन्हें बहुत ही खुशी महसूस होती है.
ये भी पढ़ें:- राजू श्रीवास्तव के बाद एक और कॉमेडियन का निधन, Sunil Pal ने शेयर किया ये दर्दभरा वीडियो
अब्दू को देख दंग हुए कंटेस्टेंट
अब्दू का एक यूट्यूब चैनल भी है जिस पर वो अपनी लाइफ और वर्क फ्रंट से जुड़ी चीजों को शेयर करते रहते हैं. आज जिस मुकाम पर अब्दू पहुंच चुके हैं, उन्होंने वहां पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है. अब्दू के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था ये सफर. हाल ही में बिग बॉस हाउस में अब्दू को स्विमिंग स्किल्स दिखाते हुए देखा गया. अब्दू जिस तरह से बिंदास होकर गहरे पूल में तैर रहे थे, उसे देख हर कोई दंग रह गया था.
ये भी पढ़ें:- Bigg Boss 16 में साजिद खान को मिला स्पेशल राइट, इस वजह से बिग बॉस ने लगाई शालीन भनोट को फटकार