Abdu Rozik Height: पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में अपनी क्यूटनेस के लिए मशहूर अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर फैंस को एक खुशखबरी सुनाई है, जिसे सुन हर कोई हैरान रह गया. उन्होंने बताया कि अब उनकी हाइट बढ़ रही है. जी हां, सही पढ़ा आपने! अब्दू रोजिक की हाइट बढ़ रही है.
अब्दू रोजिक की बढ़ रही हाइट
3 फुट के अब्दू रोजिक ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया, जो उनके फैंस को हैरान करने वाला था. अब्दू ने खुशखबरी शेयर की कि उनकी हाइट बढ़ रही है. अब्दू ने कैप्शन में लिखा, “क्या आप कोई डिफ्रेंस देख सकते हैं? डॉक्टर्स ने कहा था कि मैं नहीं बढ़ूंगा और मेरे पास 0 पर्सेंट ग्रोथ हार्मोन है. अल्हम्दुलिल्लाह, आपके प्यार, सपोर्ट और दुआ के चलते चमत्कार हो गया. मैं बढ़ रहा हूं.” फोटो में अब्दू को गाड़ी चलाते हुए देखा जा सकता है.
अब्दू रोजिक के फैंस हुए खुश
अब्दू के इस गुडन्यूज ने उनके फैंस को खुश कर दिया. फैंस ने भी इसे चमत्कार बताया. लोग काफी खुश हो रहे हैं कि अब्दू के साथ आखिरकार ये चमत्कार हो रहा है. बता दें कि अब्दू रोजिक को 5 साल की उम्र में रिकेट्स बीमारी हो गई थी, जिसकी वजह से उनकी हाइट नहीं बढ़ी. हालांकि, अब्दू रोजिक ने हार नहीं मानी और वह ट्रीटमेंट ले रहे थे, जिसका फायदा आखिरकार उन्हें मिलने लगा है.
एमसी स्टेन और अब्दू रोजिक की लड़ाई
19 साल के अब्दू रोजिक पिछले कुछ समय से एमसी स्टेन संग अपनी लड़ाई के चलते सुर्खियों में रहे. ‘बिग बॉस 16’ से निकलने के बाद उनके बीच झगड़ा हो गया था, जिसके बाद अब्दू ने कहा था कि स्टेन उनका फोन नहीं उठा रहे हैं. यहां तक कि स्टेन से झगड़े की वजह से लोगों ने उन्हें ट्रोल और बॉडीशेम किया जाने लगा था, जिस पर तजाकिस्तानी सिंगर अब्दू ने दर्द बयां किया था.
यह भी पढ़ें- Mahira Paras Breakup: 4 साल बाद अलग हुए माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा! एक्टर ने ब्रेकअप पर दिया ये रिएक्शन