कॉक्रोच खाते हुए अब्दू रोजिक ने शेयर की फोटो, क्या Khatron Ke Khiladi 13 में जाने की हो रही तैयारी? शिव ठाकरे ने ऐसे किया रिएक्ट
Abdu Rozik Seen Eating Cockroach: बिग बॉस 16 से फेम पाने वाले अब्दू रोजिक ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम से रोमांचक कर देने वाला पोस्ट शेयर किया है. रोजिक तस्वीरों में कॉक्रोच खाते दिख रहे हैं!
![कॉक्रोच खाते हुए अब्दू रोजिक ने शेयर की फोटो, क्या Khatron Ke Khiladi 13 में जाने की हो रही तैयारी? शिव ठाकरे ने ऐसे किया रिएक्ट Abdu Rozik Shares Pictures With Eating Cockroach Getting Ready For KKK13 Shiv Thakare Reacted कॉक्रोच खाते हुए अब्दू रोजिक ने शेयर की फोटो, क्या Khatron Ke Khiladi 13 में जाने की हो रही तैयारी? शिव ठाकरे ने ऐसे किया रिएक्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/31/4f9a6a152ebe668cd992ab8d56fddafb1685549720364711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shiv Thakare Reacted On Abdu Rozik Picture: बिगबॉस फेम अब्दू रोजिक ने अपने सोशल मीडिया से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वे कॉक्रोच खाते दिख रहे हैं. इन तस्वीरों को देख कर सोशल मीडिया पर हर कोई हैरान है, तस्वीरों के सामने आने के बाद अब्दू फैंस उनसे पूछते दिखे कि क्या वे भी खतरों के खिलाड़ी के लिए जा रहे हैं. अब्दू ने भी अपनी इन तस्वीरों को कैप्शन दिया. अब्दू रोजिक ने लिखा-प्रेक्टिसिंग फॉर माय नेक्स्ट रिएलिटी शो.
अब्दू रोजिक जॉइन करेंगे खतरों के खिलाड़ी 13 रिएलिटी शो
बिग बॉस 16 फेम अब्दू रोजिक जल्द ही खतरों के खिलाड़ी 13 जॉइन करने वाले हैं. अब्दू ने खुद फैंस को इस बारे में सूचित कर दिया है. ऐसे में अब्दू रोजिक रोहित शेट्टी के शो के लिए जल्द ही साउथ अफ्रीका निकलेंगे. खबरों के मुताबिक अब्दू रोजिक एक या दो हफ्तों के लिए ही साउथ अफ्रीका में रहेंगे. इसके बाद अब्दू वापस आ जाएंगे.
View this post on Instagram
अब्दू की तस्वीर पर आया शिव ठाकरे का कमेंट
एक्टर अब्दू रोजिक ने जो फोटोज शेयर की हैं उनमें शिव ठाकरे ने भी रिएक्ट किया. शिव ठाकरे ने कमेंट कर लिखा- आजा जल्दी, वेटिंग अब्देया. एक्टर के इस कमेंट के बाद तमाम लोग शिव के कमेंट पर रिएक्ट करते नजर आए. वहीं अब्दू के फैंस भी उन्हें खतरों के खिलाड़ी शो पर देखने के लिए बेहद उत्सुक हैं.
बता दें, अब्दू रोजिक और शिव ठाकरे बिग बॉस सीजन 16 में नजर आए थे. शिव और अब्दू की दोस्ती को बिग बॉस के घर में बहुत पसंद किया गया था. घर से बाहर भी इन दिनों की जोड़ी अभी भी वैसे ही सलामत है. आए दिन अब्दू और शिव एक दूसरे के साथ मस्ती करते दिखते रहते हैं, जो फैंस को बहुत पसंद आता है.
ये भी पढ़ें : 10 साल बाद दीपिका पादुकोण ने रणबीर कपूर के साथ शेयर किया ये वीडियो, आखिर क्यों एक्ट्रेस को आई उनकी याद?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)