Abdu Rozik MC Stan Fight Reason: ‘बिग बॉस 16’ में जिनकी दोस्ती की मिसाल दी जाती है, शो के बाद उनके बीच अब खटपट की खबरें सुर्खियों में हैं. हम बात कर रहे हैं अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) और एमसी स्टेन (MC Stan) की. शो में दोनों एक-दूसरे के जिगरी यार थे, लेकिन बाहर आने के बाद उनका बॉन्ड अचानक बदल गया है. स्टेन इस लड़ाई को लेकर चुप हैं, जबकि अब्दू खुलकर बात करते दिख रहे हैं. इसकी वजह से स्टेन के फैन क्लब अब्दू को टार्गेट कर रहे हैं और उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं.


स्टेन संग लड़ाई पर अब्दू की तरफ से स्टेटमेंट


अब अब्दू की टीम ने एक स्टेटमेंट जारी कर ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है और उनके स्टेन के बीच लड़ाई की असली वजह का खुलासा किया है. ईटाइम्स के मुताबिक, IFCM के द्वारा अब्दू के काम करने वाले मैनेजमेंट टीम ने स्टेटमेंट जारी कर कहा, “सबसे पहले मैं सभी को रमजान की मुबारकबाद देना चाहता हूं और सभी को दयालु और शांत रहने के लिए प्रोत्साहित करना चाहता हूं. मैं क्लियर करना चाहता हूं कि बिना असली चीजों को जाने अब्दू रोजिक को पब्लिक से नफरत मिल रही है. 10 मार्च 2023 को साजिद अब्दू से मिलने गए थे, जहां उनके पास स्टेन का कॉल आया था. अब्दू स्टेन से बात करने के लिए काफी एक्साइटेड थे और उन्होंने स्टेन को सलाम कर कहा कि वह उन्हें मिस कर रहे हैं, लेकिन स्टेन ने ये कहकर फोन काट दिया कि वह बाद में बात करेंगे. तब से स्टेन उनसे बात नहीं कर ये नहीं बताया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया.”


बेंगलुरु में अब्दू संग स्टेन की टीम ने किया बुरा बर्ताव


स्टेटमेंट में आगे कहा गया, “11 मार्च को अब्दू और स्टेन बैंगलोर में थे. अब्दू स्टेन के कॉन्सर्ट में जाकर उनका सपोर्ट करना चाहते थे, लेकिन अब्दू को बताया कि स्टेन उन्हें कॉन्सर्ट में नहीं चाहते हैं. अब्दू को लगा कि स्टेन की टीम से कोई गलती हुई होगी. इसलिए उन्होंने एक नॉर्मल गेस्ट की तरह टिकट लेकर कॉन्सर्ट में एंट्री करने की कोशिश की, लेकिन स्टेन की टीम ने उनके साथ बुरा बर्ताव किया. साथ ही उनकी गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया और पैनल भी तोड़ दिया. दो म्यूजिक लेबल अब्दू और स्टेन के साथ काम करना चाहते थे, लेकिन स्टेन ने अब्दू संग काम करने से साफ इनकार कर दिया. इससे अब्दू काफी दुखी थे.”


अब्दू से नाराजगी की स्टेन की है ये वजह


स्टेटमेंट के मुताबिक, “आखिर में मंडली के सदस्यों ने अब्दू को बताया कि स्टेन उनसे इसलिए नाराज हैं, क्योंकि उन्होंने फिनाले में स्टेन की मां के साथ फोटो क्लिक नहीं कराई थी. यह बात सुनकर अब्दू परेशान हो गए थे, क्योंकि बिग बॉस से निकलने के बाद उन्होंने पहला कॉल स्टेन की मां को किया था और कहा था कि स्टेन अच्छा काम कर रहा है. अब्दू उनकी मां की रिस्पेक्ट करता है और उसने कभी भी किसी पिक्चर से मना नहीं किया और ना ही पूछा गया. स्टेन ने दूसरे मंडली मेंबर्स को बताया था कि अब्दू ने उन्हें इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है और उनके कोलाब पोस्ट को भी डिलीट कर दिया है, लेकिन अब्दू ने कभी भी स्टेन को अनफॉलो नहीं किया. व्हाट्सऐप पर दोनों के बीच एक कोलाब पोस्ट किया गया था, लेकिन बिना अब्दू के बताए स्टेन की टीम ने उसे डिलीट कर दिया था.”




अब्दू का मजाक बनाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई


अब्दू रोजिक को बॉडीशेम भी किया जा रहा है और उनका मजाक बनाया जा रहा है. इस पर उनकी टीम ने कहा, “इन सभी छोटी-छोटी बातों से ज्यादा अब्दू को इस बात का दुख है कि जनता और मीडिया उन्हें एक बच्चे की तरह ट्रीट कर रही है कि उसे कुछ समझ नहीं आता है. अब्दू ने बिग बॉस के घर में 105 दिन बिना किसी सहारे, परिवार या मैनेजमेंट के अकेले बिताया. हम उन लोगों की निंदा करते हैं जो बॉडी शेम, रेसिस्म, बुली, हाइट शेमिंग जैसी करते हैं. हम ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.”


यह भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler Alert: 26 साल का प्यार खत्म कर अनुपमा को छोड़ गया अनुज, क्या माया के साथ बसाएगा घर?