इंडियन आइडल जीतकर म्यूजिक इंडस्ट्री में छा गया था ये सिंगर, अब एक शो से कमाता है लाखों रुपये
Abhijeet Sawant Birthday: सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के सीजन 1 को अभिजीत सावंत ने जीता था. इंडियन आइडल जीतकर अभिजीत स्टार बन गए थे.
Abhijeet Sawant Birthday Special: सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल का पहला सीजन अभिजीत सावंत ने जीता था. अभिजीत इस शो के पहले विनर थे तो हर घर में छा गए थे. उन्हें देखने के लिए हर कोई दीवाना था. अभिजीत की फैन फॉलोइंग बहुत बढ़ गई थी. आज भी लोगों के बीच अभिजीत बहुत फेमस हैं. स्टार बनने से पहले अभिजीत की लाइफ आसान नहीं थी. उन्होंने टीन छप्पर के घर में दिन काटे हैं. एक बार उन्होंने अपनी लाइफ के बारे में खुलासा किया था.
अभिजीत सावंत ने द म्यूजिक पॉडकास्ट को दिए इंटरव्यू में अपनी लाइफ के बारे में खुलासा किया था. उन्होंने बताया कि उनकी कमाई का सबसे ज्यादा सोर्स स्टेज शो हैं. जिसके लिए वो लाखों में चार्ज करते हैं.
लाइव शो से कमाते हैं पैसा
अभिजीत ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि उनकी इनकम का सबसे बड़ा सोर्स लाइव शो हैं. वो हर तरह के लाइव शो करते हैं. जिसमें स्टेज शो से लेकर पर्सनल स्टेज और फैमिली कॉर्पोरेट्स शो भी शामिल हैं. इन्हीं से वो एक लग्जीरियस लाइफ जीते हैं. ये स्टेज शो ही उनका बिजनेस है.
20 साल पहले की थी शुरुआत
बता दें अभिजीत ने अपने करियर की शुरुआत 20 साल पहले की थी. इंडियन आइडल के बाद से उनकी कई एल्बम आ चुकी हैं. शो जीतने के बाद उनकी पहली एल्बम आपका अभिजीत आई थी. जो सुपरहिट साबित हुई थी. इस एल्बम का गाना मोहब्बतें लुटाऊंगा और लफ्जों में कह ना सकूं हिट हुआ था. सोलो एल्बम के बाद अभिजीत ने बॉलीवुड में काम किया था. उन्होंने आशिक बनाया आपने फिल्म में प्लेबैक सिंगिंग की थी. उसके कुछ समय बाद उनका स्टारडम कम होने लगा था. वो गायब हो गए थे इंडस्ट्री थे.
अब लाइव शो से कमा रहे हैं पैसा
सिंगिंग के बाद अभिजीत ने एक्टिंग की दुनिया में भई कदम रखा था. उनकी डेब्यू फिल्म लॉटरी फ्लॉप हुई थी. उसके बाद उन्होंने राजनीति में भी कदम रखा और यहां भी उनकी बात नहीं बनी. अब अभिजीत लाइव शो से पैसा कमा रहे हैं. वो एक शो के लिए 6-8 लाख रुपये चार्ज करते हैं.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में पहुंची टीवी की ये फेमस बहू, जेल भी जा चुकी है ये एक्ट्रेस, जानें कौन हैं ये?