Abhinav Chaturvedi Career: देश के पहले टीवी सीरियल 'हम लोग' से अभिनव चतुर्वेदी घर-घर में मशहूर हो गए थे. एक्टर को दूरदर्शन का पहला सुपरस्टार माना जाता था. टीवी शो 'हम लोग' ने कई एक्टर्स को रातों-रात स्टार स्टार बना दिया. उनमें से ही एक थे अभिनव चतुर्वेदी, जिन्होंने एक्टिंग के लिए क्रिकेट का अच्छा करियर छोड़ दिया. इसके बाद फिल्में फ्लॉप होने के बाद इस एक्टर का करियर डूबता चला गया और अचानक अभिनव चतुर्वेदी इंडस्ट्री से गायब हो गए. 


टीवी पर राज करता था ये एक्टर


अभिनव चतुर्वेदी ने एक्टिंग का सपना मन में संजोया था. 1984 में उन्होंने एक टीवी शो की कास्टिंग के बारे में सुना, जो 'हम लोग' बन गया. अभिनव को शो के किरदार में से एक 'नन्हे' के रोल में चुना गया था. 20 साल की उम्र में उन्होंने शो में दमदार एक्टिंग की और रातों-रात स्टार बन गए. 'हम लोग' शो बहुत हिट हुआ और देश में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टीवी सीरियल बन गया. ये सीरियल अभी भी भारतीय इतिहास में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले टीवी शो में से एक बना हुआ है.






दो साल बाद अभिनव चतुर्वेदी ने ने 'बुनियाद' नाम के एक और बड़े टीवी शो में काम किया. टीवी सुपरस्टार कहे जाने वाले अभिनव ने इस स्टारडम को बड़े पर्दे पर भी ले जाने की कोशिश की. उन्होंने 1988 में फिल्म 'परबत के उस पार' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. 90 के दशक की शुरुआत में अभिनव ने 'भ्रष्टाचार', 'जीवन एक संघर्ष' और 'योद्धा' जैसी कई फिल्मों में काम किया. इनमें से कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काम नहीं चल सकी. उनकी 'सौदागर' जैसी हिट फिल्में थीं लेकिन इन फिल्मों में एक्टर को छोटे रोल दिए गए.


किराए तक के लिए नहीं थे पैसे
 
कई फ्लॉप फिल्मों के बाद अभिनव ने साल 1992 में फिल्म छोड़ दी. रिपोर्ट्स के अनुसार उस समय एक्टर के पास किराए के लिए पैसे नहीं थे और यहां तक ​​कि उन्होंने मुंबई में अपना घर भी खो दिया था. इसके बाद उन्होंने फिल्मों को हमेशा के लिए अलविदा कहकर दिल्ली वापस आने का फैसला किया. इसके बाद एक्टर ने कॉर्पोरेट इवेंट्स में काम करना शुरू कर दिया. 


 


यह भी पढ़ें:  Anupamaa Upcoming Twist: अमेरिका छोड़ इंडिया वापस लौटकर आएगी अनुपमा, लेटेस्ट एपिसोड में आएगा बड़ा ट्विस्ट