प्रेग्नेंट पत्नी Rubina Dilaik संग तस्वीरें क्यों शेयर नहीं करते हैं Abhinav Shukla? एक्टर ने बताई चौंकाने वाली वजह
Abhinav Shukla: अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक पेरेंट्स बनने वाले हैं. इन सबके बीच एक्टर ने इंस्टा पर ट्रोल्स के सवालों के जवाब देते हुए बताया कि वे रुबीना संग तस्वीरें क्यों पोस्ट नहीं करते हैं.
![प्रेग्नेंट पत्नी Rubina Dilaik संग तस्वीरें क्यों शेयर नहीं करते हैं Abhinav Shukla? एक्टर ने बताई चौंकाने वाली वजह Abhinav Shukla Revealed reason of not sharing pictures with his wife Rubina Dilaik प्रेग्नेंट पत्नी Rubina Dilaik संग तस्वीरें क्यों शेयर नहीं करते हैं Abhinav Shukla? एक्टर ने बताई चौंकाने वाली वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/29/7a99fcd655f3339f78ac3fbaa71a4e751695964322970209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Abhinav Shukla On Rubina Dilaik: अभिनव शुक्ला टेली इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर्स में से हैं और उनकी एक डेडिकेटेड फैन फॉलोइंस भी है.अभिनव शुक्ला को आखिरी बार बिग बॉस 14 में पत्नी और एक्ट्रेस रुबीना दिलैक के साथ देखा गया था. उसके बाद से एक्टर टेलीविजन स्क्रीन से दूर हैं लेकिन वह सोशल मीडिया काफी एक्टिव रहते हैं. अभिनव को ट्रैवलिंग का काफी शौक है और अक्सर वे अपनी पोस्ट के जरिए फैंस के साथ अपनी जर्नी की डिटेल शेयर करते रहते हैं.
हाल ही में अभिनव और रुबीना ने सोशल मीडिया शेयर किया था कि उनके घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है. इसके बाद से फैंस उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं. इन सबके बीच अभिनव ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कई ट्रोल्स के सवालों का जवाब दिया. इनमें से एक ये भी था कि वे अपनी वाइफ रुबीना के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट क्यों नहीं करते हैं. इस सवाल का एक्टर ने चौंकाने वाला जवाब दिया?
अभिनव शुक्ला क्यों रुबीना संग अपनी तस्वीर नहीं करते पोस्ट
अभिनव शुक्ला ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है जहां उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में लोगों के डाउट और सवालों के जवाब दिए. उन्होंने ट्रोलर्स द्वारा पूछे गए छह सवालों के लंबे जवाब लिखे. इस पोस्ट के कैप्शन सेक्शन में अभिनव ने लिखा, "मैं जब भी संभव हो अपने फैंस का ग्रेटिट्यूड करूंगा.. साल में कई बार.. लेकिन ट्रोलर्स और कुछ क्रिटिकल थिंकर्स के लिए मैं अक्सर नहीं, लेकिन कुछ सालों में एक बार जवाब दूंगा ताकि आप खुद को अलग-थलग महसूस न करें! तो यहां आपकी आत्मा के लिए फ्यूल है!"
इन सवालों में एक में अभिनव से पूछा गया था कि वे अपनी पत्नी रुबीना संग तस्वीरें पोस्ट क्यों नहीं करते हैं. इसके जवाब में एक्टर ने लिखा,” मेरा सपोर्ट घर से, बुनियादी जमीनी स्तर से शुरू होता है.. मैं बहुत कुछ करता हूं और यह सब इतना पवित्र है कि मैं इसे सार्वजनिक नहीं कर सकता. यह मेरे और उसके लिए समझना और एंजॉय करना है. ऐसा ही होगा, प्यार और देखभाल का मतलब सोशल मीडिया पर ज्यादा दिखाना नहीं है.”
View this post on Instagram
अभिनव शुक्ला काम क्यों नहीं कर रहे?
एक ने अभिनव से पूछा था कि वे काम क्यों नही कर रहे हैं? इस सवाल के जवाब में एक्टर ने लिखा, खैर, मैं कुछ जरूरी चीजों पर हूं, फिर से उनका खुलासा नहीं किया जा सकता! लेकिन हां जब सही समय आएगा तो उनकी अनाउंसमेंट कर दी जाएगी. लेकिन यह कहने के बाद कि मैं सहमत हूं कि मैं काम में बिजी नहीं हूं.. ऐसे भी दिन होते हैं जब मैं बस किसी नदी या झील के किनारे डेरा डालना चाहता हूं और बस आकाश और जंगल को देखता रहता हूं! कुछ भी सॉलिड नहीं कर रहा. वह बदलने वाला नहीं है! सॉरी! अभिनव ने आगे ये भी बताया था कि उनकी फैमिली सोशल मीडिया को लेकर कंफर्टेबल नहीं है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)